home page

Dharma Karma: रविवार के दिन यह करने से आपके पास धन की नहीं रहेगी कोई कमी

गाय को घी और गुड़ रोटी अपने हाथों से खिलाने से ये मिलेगा फायदा
 | 
mahendra india news

mahendra india news, sirsa

रविवार के दिन का अपने आप में विशेष महत्व है। अपनी कुंडली में सूर्व स्थिति मजबूत करने के लिए इस दिन कुछ खास उपाय कर सकते हैं। ऐसा करने करियर में आ रही बाधा दूर होगी, इसी के साथ आपके पास धन की कोई कमी नहीं रहेगी। इसके लिए आपको रविवार के दिन यह कुछ करना होगा। 

ये टिप्स अपनाएं 
इस नहाने के बाद कर साफ कपड़े धारण करें, अब सूर्य देवता को अर्घ्य दें. इसके साथ ही सूर्याय नम: ॐ  वासुदेवाय नम: ॐ आदित्य नम: मंत्र का जाप जरूर करें। 

इस दिन पीपल के वृक्ष के नीचे शाम के वक्त चौमुखा दीपक जलाएं, इससे माता लक्ष्मी खुश होती है और घर में धन संपत्ति आती है, यदि आपका धन कहीं रूका हुआ तो यह उपाय इसमें मदद करेंगा। 

अपनी कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए इस दिन गुड़, दूध, चावल और वस्त्र किसी को दान करें. इससे आपको सफलता जरूर मिलेगी।
इस दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं, ऐसा करने से लक्ष्मी माता विशेष कृपा आप पर बरसाएगी।


आपको इस दिन तीन झाड़ू खरीदकर सोमवार को इन झाड़ुओं को किसी मंदिर में दान कर दें, इससे भाग्य आपका चमकेगा और आपके रूके काम बन जाएंगे। 

WhatsApp Group Join Now

यही नहीं सूर्यदेव को खुश करने के लिए रविवार के दिन गाय को घी और गुड़ रोटी अपने हाथों से खिलाएं, ऐसा करने से आपके घर में धन की प्राप्ति होगी। धन की कोई कमी नहीं रहेगी।