home page

धर्मकर्म: 1 रुपये के सिक्के से बुधवार के दिन कर लें ये कार्य, धनदौलत की होगी बरसात, बैठकर खाएंगी सात पीढ़ी

 | 
 धर्मकर्म:  1 रुपये के सिक्के से बुधवार के दिन कर लें ये कार्य, धनदौलत की होगी बरसात, बैठकर खाएंगी सात पीढ़ी
mahendra india news, new delhi

आज यानि बुधवार है, बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है। इस दिन का संबंध बुध ग्रह से होता है। वैसे देखा जाए तो हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है।  मान्यता है कि बुधवार के दिन भगवान की विधि विधान से पूजा करें, इससे भक्तों के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं।  

मान्यता के मुताबिक भगवान गणेश जी को प्रथम पूजनीय माना गया है। हम कहीं पर किसी भी कार्य की शुरुआत अगर भगवान गणेश जी के नाम से की जाए, तो उस कार्य में कामयाबी मिलती है। ज्योतिषचार्य सुरेश शर्मा ने बताया कि बुधवार के दिन कुछ नया कार्य करने और उनकी पूजा करने कार्यों में कामयाबी मिलती है, इसी के साथ ही कुछ ज्योतिष उपाय करने से बुधवार के दिन विशेष फायदा होता है। इन उपाय को करने से व्यक्ति को संकटों से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। 

ये करें बुधवार के दिन करें ये उपाय
आपको बता दें कि अगर आप धनदौलत की तंगी से परेशान हैं, तो इस के दिन एक रुपये के सिक्के का ये उपाय जरूर करें, इस उपाय को बहुत ही प्रभावी माना जाता है।  इसके लिए बुधवार के दिन एक रुपये का सिक्का लें और सरसों के तेल का बिंदू बना दें, इसके बाद भगवान गणेश जी से आर्थिक उन्नति की प्रार्थना करें, और इसे शनि मंदिर में रख आएं, इस उपाय को करने से शनि दोष से छुटकारा मिलेगा। 

WhatsApp Group Join Now

इसी के साथ ही आपको बता दें कि आज के दिन किसी किन्नर से एक रुपया मांग लें, अगर वे खुशी-खुशी एक रुपया देता है, तो इस सिक्के को अपनी तिजोरी में रख दें,  इससे घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी।   

दुश्मनो के नाश और उनसे छुटकारा पाने के लिए इस के दिन एक पत्थर पर कोयले से उसका नाम लिखें और इस पत्थर को जल में प्रवाहित कर दें, इस उपाय को करने से चार बुधवार तक करने से फायदा होता है।    


इस दिन गेंहू की रोटी में गुड़ लगाककर गाय को खिलाने से जातक को स्वस्थ, सुंगर और निरोगी काया की प्राप्ति होती है, साथ ही, रोग-बीमारियां दूर होती हैं।  

इसी के साथ ही अगर आप कारोबार में तरक्की चाहते हैं, तो बुधवार के दिन सुबह मदार के पौधे पर रोली-चावल से पूजा करें, नीम के पेड़ पर जल अर्पित करें, इससे जॉब -व्यापार में फायदा होगा।  


नोट ये दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।