home page

SIRSA ताराबाबा कुटिया में श्री बागेश्वर धाम सरकार का लगा दिव्य दरबार, लगातार 12 घंटे चली कथा

 | 
 सिरसा ताराबाबा कुटिया में श्री बागेश्वर धाम सरकार का लगा दिव्य दरबार,  लगातार 12 घंटे चली कथा
mahendra india news, new delhi
हरियाणा की सिरसा श्री तारा बाबा कुटिया में हनुमंत कथा के दौरान श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हनुमंत नाम की औषधि से प्रत्येक दैहिक दुख, कष्ट से मुक्ति मिल सकती है। हनुमान जी के दिव्य दरबार में भक्तों को कष्टों से छुटकारा मिलता है। कई ऐसे कष्ट हैं जो सम्मुख दिखाई नहीं पड़ते लेकिन देह और मानसिक संताप का कारण बनते हैं। श्री हनुमान जी महाराज और सन्यासी बाबा की कृपा से दिव्य दरबार में पूर्ण रूप से मुक्ति मिली है। 
 सिरसा ताराबाबा कुटिया में श्री बागेश्वर धाम सरकार का लगा दिव्य दरबार,  लगातार 12 घंटे चली कथा

बागेश्वर सरकार का लगा दिव्य दरबार 
श्री बाबा तारा कुटिया परिसर में चल रही श्री हनुमंत कथा से पूर्व श्री बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार लगाया गया। इस दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए। आस्था का समंदर श्री तारकेश्वर धाम में उमड़ पड़ा। श्री सालासर धाम मंदिर एवं श्री राम नाम प्रभात फेरी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस दिव्य और भव्य हनुमंत कथा में लगाए गए बागेश्वर सरकार के दरबार में अनेक भक्तों की पीड़ा को पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दूर किया।

 सिरसा ताराबाबा कुटिया में श्री बागेश्वर धाम सरकार का लगा दिव्य दरबार,  लगातार 12 घंटे चली कथा


 हनुमंत कथा के दौरान बागेश्वर सरकार ने कहा कि हनुमान जी महाराज भक्तों पर कृपा करते हैं। लेकिन कृपा उन्हीं भक्तों पर होती है जो पूर्ण श्रद्धा से भक्ति को समर्पित हो जाते हैं। ईश्वर, प्रेम और श्रद्धा से प्रसन्न होते हैं। उन्होंने बागेश्वर धाम की कृपा कथाओं का वर्णन किया। किस प्रकार से भक्तों को उनके दैहिक, मानसिक और अनेक प्रकार के दूसरे कष्टों से मुक्ति मिली। दिव्य दरबार के दौरान बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने उसी अंदाज में भक्तों के पर्चे लिखे और प्रेत बाधा से पीड़ित अनेक भक्तों को मंच पर बुलाकर उनकी पीड़ा को दूर किया। बड़ी संख्या में प्रेत बाधा और अनेक प्रकार की बाधाओं से पीड़ित लोग दूर-दराज के क्षेत्रों से श्री बाबा तारा कुटिया पहुुंचे। भक्तों का यही कहना था कि इस दरबार में आकर उनको काफी राहत मिली है। हनुमंत कथा के आयोजन के लिए भी भक्तों ने श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा का आभार जताया।

विश्व प्रसिद्ध हनुमंत कथा व्यास श्री बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि HARYANA में SIRSA की धरती सांस्कृतिक और धार्मिक राजधानी है। यहां आकर उन्हें अद्भुत आनंद की प्राप्ति हुई है। श्री बाबा तारा कुटिया परिसर की आध्यात्मिक ऊर्जा को महसूस करने की बात करते हुए कहा कि यहां मौजूद 108 फुट ऊंची शिव मूर्ति भक्तों के लिए कल्याणकारी है। उन्होंने इस भव्य आयोजन में सहयोग करने के लिए श्री बाबा तारा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान गोपाल कांडा और मुख्य सेवक गोबिंद कांडा की सराहना की। साथ ही साथ श्री सालासर धाम मंदिर के प्रधान गोपाल सर्राफ सहित अन्य सभी पदाधिकारियों को साधुवाद दिया।