वैशाख अमावस्या पर आज करें ये उपाय, पितर होंगे खुश, पितृ दोष से मिलेगा छुटकारा

mahendra india news, new delhi
वैशाख माह की आज यानि बुधवार की अमावस्या मनाई जाएगी। इस दिन दान-स्नान कर मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं और अपने पापों से छुटकारा पा सकते हैं। हिंदू धर्म में अमावस्या की तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है, वर्ष भर में कुल 12 अमावस्या तिथि होती है। इस दिन पितरों के तर्पण, श्राद्ध करने का विधान है.
अमावस्या पर करें यह उपाय
ज्योषिचार्य पंडित ने बताया कि वैशाख माह की आज यानि बुधवार की अमावस्या मनाई जाएगी। वैदिक पंचांग के मुताबिक वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि की शुरुआत7 मई को सुबह 11 बजकर 41 मिनट पर हो गई. वहीं, इसका समापन बुधवार को सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर होगा।
उन्होंने बताया कि वैशाख अमावस्या के अवसर पर पितर चालीसा का पाठ कर पितरों को खुश कर सकते हैं और पितृ दोष से छुटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा दान स्नान से पुण्य प्राप्त कर सकते हैं। अगर पवित्र नदी में जाकर स्नान करना संभव न हो तो आप घर पर ही स्नान के वक्त गंगाजल का इस्तेमाल कर सकते हैं।