दीपावली पर सही वक्त पर कर लें पूजन, मां लक्ष्मी सीधे आपके घर में ही करेगी प्रवेश

ये समय रहेगा दिवाली पूजन का शुभ मुहूर्त 2023 
 | 
 मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करने

mahendra india news, new delhi

दीपावली पर्व आज यानि रविवार को है। हर वर्ष दिवाली का पर्व कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जाता है। इस दिन का हिंदू शास्त्रों में खास महत्व है। मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करने से जिंदगी में सुख-समृद्धि और धन-धान्य की प्राप्ति होती है। इस दिन सही समय पर पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और जन को सोया हुआ भाग्य जाग जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस रात महालक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं और  सच्चे मन से पूजा करने वालों के घर स्थायी निवास करती हैं। 

शास्त्रों के मुताबिक दीपावली पर्व पर जो भी जातक मां लक्ष्मी से धन-संपन्नता का वरदान पाना चाहते हैं। धन की देवी उनकी प्रार्थना अवश्य स्वीकार करती हैं। ऐसे में अगर शुभ मुहूर्त में ही दीपावली पूजन करें, और मां लक्ष्मी की उपासना की जाए, तो निश्चित ही मां लक्ष्मी आवास में प्रवेश करती हैं. जानते हैं। 

दीपावली 2023 तिथि और समय 
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि कार्तिक अमावस्या के दिन दीपावली का त्योहार मनाया जाता है।  इस बार दिवाली 12 नवंबर के दिन यानी आज के दिन ये त्योहार मनाया जा रहा है। इस बार कार्तिक अमावस्या 12 नवंबर दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से शुरू हो रही है और अगले दिन 13 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 57 मिनट तक ही रहेगी। 

WhatsApp Group Join Now

हिंदू पंचांग के मुताबिक इस बार दीपावली पर लक्ष्मी पूजन दो शुभ मुहूर्त में किया जा सकता है। प्रथम शुभ मुहूर्त 12 नवंबर आज प्रदोष काल में बताया जा रहा है, इसका समय शाम 5 बजकर 28 मिनट से शुरू होगा और रात्रि 8 बजकर 7 बजे तक रहेगा। कहते हैं कि इस अवधि में पूजा करना उत्तम होता है, लक्ष्मी पूजन के लिए 1 घंटा 54 मिनट का समय मिल रहा है. वहीं, दूसरा शुभ मुहूर्त निशीथ काल यानी रात 11 बजकर 39 मिनट से देर रात्रि 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। 

लक्ष्मी पूजन के जरूरी नियम
पंडित महावीर शर्मा ने बताया कि लक्ष्मी पूजन नियमों के साथ किया जाए, तो व्यक्ति को जिंदगी में धन की कभी कमी नहीं होती। माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मां लक्ष्मी की पूजा सफेद या गुलाबी वस्त्र पहनकर करें।  तना ही नहीं, मां लक्ष्मी की उस प्रतिमा की पूजा करें, जिसमें वे गुलाबी कमल के पुष्प पर बैठी हो। इतना ही नहीं, उनके हाथों से धन बरस रहा हो, दीपावली पूजन के समय मां लक्ष्मी को कमल चढ़ाना सर्वोत्तम माना गया है। 

News Hub