आपकी किस्मत का ताला खोलती है बुधवार को इनमें से किया कोई भी उपाय
धनदौलत की होगी बरसात, भर जाएगी आपकी तिजौरी

mahendra india news, new delhi
नववर्ष शुरू हो चुका है। हर कोई चाहता है कि नया साल उनके लिए खुशियां लेकर आए। खुशी से हर आंगन महक जाए। वहीं अच्छी धनदौलत हो। वैसे आपको बता दें कि गौरी पुत्र गणेश जी को सप्ताह का तृतीय दिन बुधवार का दिन समर्पित है, इस दिन गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करने और कुछ ज्योतिष उपाय को करने से व्यक्ति के जीवन से दुखों का नाश होता है। सुख-सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है।
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि शास्त्रों में गणेश जी को प्रथमपूजनीय माना गया है, कहते हैं कि किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत गणेश जी की पूजा से की जाए, तो वे काम निर्विघ्न पूरे होते हैं। भगवान गणेश के बुधवार को निमित्त व्रत-उपवास रखा जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से घर में अन्न-धन की कमी नहीं होती। वहीं, अगर आप रुपयों की तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन इन उपायों को करने से आर्थिक रूप से भी मजबूती आती है।
आपको बता दें कि भगवान गणेश की कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए बुधवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधि-विधान से गणेश जी की पूजा करें, इस दिन गणेश जी को गुड़ से बने मोदक अर्पित करें, इससे गजानना जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। गणेश जी की कृपा साधक पर बनी रहती है. इतना ही नहीं, मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. ऐसे में उन्हें उनकी प्रिय चीज का भोग लगाएं।
गणेश जी को शमी पत्र बहुत प्रिय हैं. ऐसे में इस दिन भगवान गणेश को शमी पत्र अवश्य भेंट करें, ऐसा करते समय भगवान गणेश जी के सामने अपनी मनोकामना प्रकट करें, इससे गणपति बप्पा जल्द प्रसन्न होते हैं और ाधक पर अपनी कृपा बरसाते हैं।
अगर आप पैसों की तंगी से गुजर रहे हैं और आर्थिक संकट से निजात पाना चाहते हैं, तो बुधवार को गंगाजल युक्त पानी से नहाए। स्वयं को आमचन कर शुद्धि करें, इसके बाद पीले रंग के कपड़े पहनें और सूर्य देन को जल अर्घ्य अर्पित करें। इस गणेश जी का अभिषेक केसर युक्त दूध से करें। मान्यता है कि गणेश जी को केसर बेहद प्रिय है. इस उपाय को करने से गणेश जी की कृपा साधक पर बनी रहती है।
गणेश जी को दूर्वा भी बहुत प्रिय है, इस दिन 21 दूर्वा को धागे में पिरोकर भगवान गणेश को अर्पित कर दें और साथ ही सुख-समृद्धि और धन वृद्धि की कामना करें, इस उपाय को करने से जीवन में व्याप्त दुख, संकट और धन सबंधी मुश्किलें चुटकियों में दूर हो जाएंगी।