करणीमाता मंदिर आने वाले श्रृद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा के लिए ये ट्रेन देशनोक स्टेशन पर करेगी ठहराव, देखे लिस्ट

 | 
For the convenience of devotees and passengers coming to Karanimata temple, this train will stop at Deshnok station, see list
mahendra india news, new delhi

रेलवे विभाग द्वारा समय समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में करणीमाता के श्रृद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के देशनोक स्टेशन पर 04 जोडी रेलसेवाओं का प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है। इन ट्रेनों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया हैे। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के मुताबिक 

1. ट्रेन संख्या 22463/22464, दिल्ली सराय रोहिल्ला - बीकानेर - दिल्ली सराय रोहिल्ला ( द्वि-साप्ताहिक) राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट रेलसेवा
गाडी संख्या 22463, दिल्ली सराय रोहिल्ला - बीकानेर सुपरफास्ट रेलसेवा जो दिनांक 13.06.25 से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 06.56 बजे आगमन एवं 06.58 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22464, बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट रेलसेवा जो दिनांक 10.06.25 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 18.34 बजे आगमन एवं 18.36 बजे प्रस्थान करेगी।
 
2. ट्रेन संख्या 22737/22738, सिकंदराबाद- हिसार- सिकंदराबाद ( द्वि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट रेलसेवा
गाडी संख्या 22737, सिकंदराबाद- हिसार सुपरफास्ट रेलसेवा जो दिनांक 10.06.25 से सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 11.42 बजे आगमन एवं 11.44 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22738, हिसार- सिकंदराबाद रेलसेवा जो दिनांक 13.06.25 से हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 19.52 बजे आगमन एवं 19.54 बजे प्रस्थान करेगी।

3. ट्रेन संख्या 19223/19224, साबरमती-जम्मूतवी-साबरमती (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा
गाडी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.06.25 से साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 22.34 बजे आगमन एवं 22.36 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.06.25 से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 01.00 बजे आगमन एवं 01.02 बजे प्रस्थान करेगी।

WhatsApp Group Join Now

4. ट्रेन संख्या 19225/19226, भगत की कोठी - जम्मूतवी - भगत की कोठी (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा
गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी - जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.06.25 से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 10.52 बजे आगमन एवं 10.54 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.06.25 से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 16.06 बजे आगमन एवं 16.08 बजे प्रस्थान करेगी।

 

News Hub