home page

सावन माह आज से, शिव भगवान को लगाएं इन 5 चीजों का भोग, बदलेगी किश्मत

 | 
From today in the month of Sawan, offer these 5 things to Lord Shiva, your luck will change
mahendra india news, new delhi

सावन माह आज सोमवार से शुरू हो गया है। यूपी सरकार ने सावन के महीने की शुरुआत होने पर श्रद्धालुओं के लिए कड़ी सुरक्षा और सुगम दर्शन सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए है। सावन माह 19 अगस्त तक महादेव की पूजा के इस विशेष श्रावण मास में 5 सोमवार शामिल होंगे। 


मनचाहा आशीष देंगे शिव खुश होकर
हर साल सावन माह का इंतजार होता है। सावन माह में शिव पूजा का विशेष महत्व है। ये माह भगवान शिव और उनकी पत्नी देवी पार्वती को समर्पित है। इस माह के सोमवार में व्रत भी रखा जाता है। 

ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि सावन सोमवार व्रत अविवाहित और विवाहित दोनों महिलाएं इच्छाओं की पूर्ति और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रखती हैं। कहते हैं कि इस माह में जो भक्त भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा करते हैं तो उन्हें भोले बाबा खुश होकर मनचाहा आशीष देते हैं। इस दौरान भोलेनाथ को भोग लगाने के लिए यहां देखिए 5 भोग चीजें है। 

मखाना खीर
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज ने बताया कि मखाने को सात्विक खाने का हिस्सा माना जाता है। शिव शंकर के प्रसाद के लिए आप इसकी सहायता से टेस्टी खीर तैयार कर सकते हैं। इस खीर को बनाने के लिए दूध में सूखे मेवे और चीनी के साथ मखाने को मिलाएं। इस खीर को पहले भोले बाबा को चढ़ाएं और फिर प्रसाद के रूप में अपनों को खिलाएं।

WhatsApp Group Join Now

मालपुआ-
इसी के साथ ही भगवान भोलेनाथ को आप मालपुआ का भोग चढ़ा सकते हैं। सूजी, सौंफ के बीज, दूध, खोया, नारियल और केले का पेस्ट बनाया जाता है। फिर इसे घी में डीप फ्राई किया जाता है।

साबूदाना खीर
वहीं शिवशंकर को आप साबूदाना खीर का भोग लगा सकते हैं। दूध, चीनी, सूखे मेवे से तैयार की गई इस खीर को बनाना काफी आसान है। इसे लोग व्रत में भी खा सकते हैं।

शिंगारा शीरा-
ज्योतिषचार्य ने बताया कि सिंघाड़े के आटे से तैयार होने वाला ये शीरा भी भगवान शिव को भोग में चढ़ाया जा सकता है। इसमें फ्लेवर के लिए इलायची पाउडर डालें और सूखे मेवों से सजाने के बाद भोग लगाएं और फिर प्रसाद सभी को बांटे।

बादाम हलवा
शिव बाबा को चढ़ने के लिए घर पर भीगे बादाम को छीलकर फिर पेस्ट बनाकर हलवे को तैयार किया जाता है। चीनी से मीठा करने के बाद कुछ इलायची और सूखे मेवे को हलवे में डालें और फिर शिव जी को भोग लगाकर सभी को प्रसाद दें।