Ganesh Puja: ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की विनायकी चतुर्थी आज, हनुमान जी और मंगल ग्रह की पूजा का भी शुभ योग

mahendra india news, sirsa
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की आज मंगलवार को विनायकी चतुर्थी है। चतुर्थी मंगलवार को होने से अंगारक चतुर्थी कहते हैं। इस दिन गणेश जी के लिए व्रत किया जाता है। मंगलवार को यह तिथि होने से हनुमान जी और मंगल ग्रह की पूजा का शुभ योग इस दिन बन रहा है।
ऐसे करें अंगारक चतुर्थी पर व्रत
विनायकी चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठें और नहाने के बाद गणेश जी की प्रतिमा लगाएं। भगवान के सामने पूजा और व्रत करने का संकल्प लें। इसके बाद श्री गणेश को सिंदूर चढ़ाएं। गणेश मंत्र ऊँ गं गणपतयै नम: जप करते हुए दूर्वा दल चढ़ाएं। वहीं फूलों से श्रृंगार करें।
गणेश जी के मंत्र का जप करें
भगवान गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाएं। गणेश जी के मंत्र का जप करें या अथर्वशीर्ष का पाठ करें। इसके बाद जब पूजा हो जाए, जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना खिलाएं। व्रत कर रहे हैं तो पूरे दिन अन्न का सेवन न करें। फलाहार या दूध ले सकते हैं। वहीं रात्रि के समय चंद्र उदय के बाद श्री गणेश जी पूजा करें, चंद्र पूजा करें और भोजन ग्रहण कर सकते हैं।
मंगल की भी पूजा करें
सिरसा के पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि जयेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की आज मंगलवार को विनायकी चतुर्थी है। चतुर्थी मंगलवार को होने से अंगारक चतुर्थी कहते है। अंगारक चतुर्थी पर गणेश जी के लिए व्रत-उपवास और पूजा-पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। मंगलवार का कारक ग्रह मंगल है। इस वजह से अंगारक चतुर्थी पर मंगल की भी पूजा करें।