home page

गणेश उत्सव: गणेश जी के 12 नाम मंत्रों का जप करने से चमकेगा भाग्य, गणेश जी उत्सव आज से होगा शुरू

जानिए ऐसे कर सकते हैं गणेश जी की पूजा
 | 
जानिए ऐसे कर सकते हैं गणेश जी की पूजा

mahendra india news, new delhi

गणेश उत्सव मंगलवार को यानि आज 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस दिन से गणेश जी प्रतिमाएं घर-घर में विराजित की जाएंगी। इस गणेश पूजा के दिन गणेश जी के 12 नाम मंत्रों का जप करने से भाग्य आपका चमकेगा। ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि भगवान गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व है। भगवान गणेश को सिंदूर, दूर्वा, फूल, चावल, फल, प्रसाद चढ़ाएं कर पूजा करें। इसी के साथ धूप-दीप जलाएं। श्री गणेशाय नम: मंत्र का जप करें। पूजा में भगवान गणेश जी को दूर्वा और जनेऊ जरूर चढ़ाएं। गणेश जी दीपक जलाकर आरती करें। पूजा के बाद प्रसाद अन्य भक्तों को बांटें और स्वयं भी लें। 


इस पूजा के दौरान गणेश जी के 12 नाम मंत्रों का जप करना चाहिए।
गणेश पूजा की पूजा के दौरान 12 नाम मंत्रों का जप करें। ये हैं गणेश जी के नाम मंत्र- ऊँ सुमुखाय नम:, ऊँ एकदंताय नम:, ऊँ कपिलाय नम:, ऊँ गजकर्णाय नम:, ऊँ लंबोदराय नम:, ऊँ विकटाय नम:, ऊँ विघ्ननाशाय नम:, ऊँ विनायकाय नम:, ऊँ धूम्रकेतवे नम:, ऊँ गणाध्यक्षाय नम:, ऊँ भालचंद्राय नम:, ऊँ गजाननाय नम:।


ये भी रखे ध्यान 
गणेश पूजा को लेकर यह ध्यान रखें पीओपी से बनी गणेश प्रतिमा की स्थापना करने से बचें, क्योंकि यह मूर्तियां पानी में आसानी से गलती नहीं और जल प्रदूषण को बढ़ाती हैं। मिट्टी से बनी मूर्तियां धर्म और पर्यावरण के लिहाज से सबसे अच्छी होती हैं। आपको बता दें कि मिट्टी के अलावा श्वेतार्क, हल्दी, गोबर, लकड़ी से बनी मूर्ति भी घर में स्थापित की जा सकती है। 

WhatsApp Group Join Now