मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह में संत बाबा भूमणशाह महाराज के 277वें महापरिनिर्वाण दिवस पर गौकथा 22 दिसंबर से

श्रद्धा व आस्था के प्रतीक हरियाणा के सिरसा में मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमणशाह (संगरसाधा) सिरसा में उदासीन संत बाबा भूमणशाह महाराज के 277वें महापरिनिर्वाण दिवस का आयोजन गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज के पावन सान्निध्य में किया जाएगा।
डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित की जाने वाली गौकथा का शुभारंभ 22 दिसंबर की सुबह 11 बजे गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे, जबकि वाराणसी के आचार्य राघवदास महाराज गौकथा का वाचन करेंगे। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को हवन यज्ञ, खेल व चिकित्सा शिविर का शुभारंभ बाबा ब्रह्मदास महाराज अपने कर कमलों से करेंगे।
इसके अलावा महापरिनिर्वाण दिवस पर 26 दिसंबर को रक्तदान शिविर व खेल उत्सव का शुभारंभ भी बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं को दोपहर 12 बजे गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज प्रवचन व आशीर्वाद देंगे। इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर ाी चलेगा।