home page

फतेहाबाद के बडोपल गांव में श्रीश्याम बाबा मंदिर में गोबिंद कांडा ने की श्री श्याम मूर्ति की स्थापना

 | 
Gobind Kanda established Shri Shyam Murti in Shri Shyam Baba Temple in Badopal village of Fatehabad
mahendra india news, new delhi

वरिष्ठ बीजेपी लीडर एवं  श्री तारा बाबा जी कुटिया सिरसा के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने  बिश्नोई बाहुल्य गांव और विधायक दुड़ाराम की ससुराल बड़ोपल में श्री बाबा श्याम मंदिर में श्री श्याम बाबा की मूर्ति की स्थापना कर फतेहाबाद की राजनीति में हलचल पैदा कर दी। 


गोबिंद कांडा ने मंदिर प्रबंधकों को अपनी ओर से 2 लाख 51 हजार रुपये की सहयोग राशि भेंट की। उधर नगर में उन्होंने कई स्थानों पर बैठक कर  क्षेत्र की राजनीति को भी झिझोडऩे का काम किया। तो दूसरी ओर जिला परिष अध्यक्ष के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें सभी को चौका दिया। उन्होंने एक बार फिर कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया कि वे राजनीति के मायने ही बदल देंगे।

श्री बाबा तारा जी कुटिया सिरसा के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा  ने पूजा अर्चना की मूर्ति स्थापना की। उन्होंने अपनी ओर से 2 लाख 51 हजार रुपये की राशि आयोजकों को भेंट की। गोबिंद कांडा और उनके विधायक भाई गोपाल कांडा ने जब से फतेहाबाद की भूमि पर कदम रखा है, खुलकर नगद दान कर रहे है। उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र को झिझोडकर रख दिया है।


समस्तभक्तजनों के सहयोग और श्री श्याम मंदिर बड़ोपल द्वारा मंदिर में श्री श्याम बाबा जी की मूर्ति स्थापना, संकीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें श्री बाबा तारा जी कुटिया सिरसा के मुख्य सेवक व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। 

WhatsApp Group Join Now

वे अपने सहयोगी राजेंद्र कंबोज, प्रकाश मरोड,प्रदीप गुप्ता,  इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, सुनील एमसी, राजकुमार बांसल फतेहाबाद, सुरेश पचार डिंग, मास्टर ईश्वर सिंह, फतेहाबाद से एमसी सुरेश डिंगवाल, कपिल खत्री, बंत सिंह, राधेश्याम कुलडिया, मनोज नारंग के साथ समारोह में शामिल हुए।  जहां पर श्री श्याम सेवा संघ बडोपल के प्रधानहरिराम सिंगल, रतन गर्ग,  धर्मचंद गर्ग, रवि गर्ग, दिनेश गर्ग, सुनील बांसल,  श्रवण सिंगल,  बलवंत सिंगल आदि ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर पुजारी अमित शर्मा, शुभकरण, भानू, बिट्टू भाटिया,  परवीत पुनिया,  नगर परिषद फतेहाबाद के चेयरमैन राजेंद खिंची, जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष खिंचड, विंद्रपाल सिहाग,  सुभाष गोदारा, श्री कृष्ण गौशाला कमेटी के प्रधान राम सिंह खारी,  पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह खलेरी,  संजय खिलेरी सरपंच खाराखेडी, चंद्रपाल सरपंच खजूरी, रामचंद्र झेलनिया,  राजेंद्र सिंह, संजय सरपंच भाणा, सुमित गोदारा चिंदड,  विवेक, अजय, अज्लू, यशू हिसार, जैकी रतिया, अग्रवाल सभा के  प्रधान सुभाष अग्रवाल आदि मौजूद थे।

जिला परिषद अध्यक्ष कार्यालय में पहुंचकर सभी को चौंकाया
गोबिंद कांडा अपने काफिले के साथ  जिला परिषद चेयरपर्सन सुमन खिंचड के कार्यालय में पहुंचे, जहां पर चेयरपर्सन के पति  सुभाष खिचड़ भी मौजूद थे।  जहां गोबिंद कांडा का लोगों में आकर्षण है उनका  काफिला जब भी निकलता है तो लोग कांडा-कांडा करते है, जिससे नगर में राजनीति करने वालों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है। गोबिंद कांडा ने  सामाजिक और धार्मिक कार्यो में  नगद दान देकर दूसरों के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। मुख्यमंत्री के फतेहाबाद कार्यक्रम में गोबिंद कांडा की उपस्थिति टिकट के दावदारों के लिए नई समस्यां पैदा करेगी।

कभी राजनीति नहीं की केवल जनसेवा की है:गोबिदं कांडा
वरिष्ठ भाजपा नेता  गोबिंद कांडा ने मूर्ति स्थापना समारोह में कहा कि  उन्होंने कभी राजनीति नहीं की है, सिर्फ जनसेवा की है। जनसेवा की सोच व श्री बाबा तारा जी के आशीर्वाद से आगे बढ़े हंै। जनसेवा से ही राजनीति के मायने बदलने की सोच है। कुछ नेता राजनीति शोषण के लिए करते हैं लेकिन उन्होंने और उनके भाई गोपाल कांडा ने धार्मिक व सामाजिक राजनीति की है। उन्होंने कहा कि यदि फतेहाबाद हलके की सेवा उन्हें मिली तो वह फतेहाबाद की सेवा और विकास करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा 23 मई के फतेहाबाद शहर के रोड शो में उनके भाई गोपाल कांडा आए थे। उसके बाद फतेहाबाद शहर ने उन्हें बहुत प्यार दिया और शहर से भाजपा की जीत हुई। गोबिंद कांडा ने कहा कि अब उनका भी फर्ज बनता है कि वह फतेहाबाद की सेवा करें।

 हरी झंडी मिलते ही फतेहाबाद में कार्यालय खोल देंगे
बाद में पत्रकारों से बातचीत में जब पूछा गया कि फतेहाबाद में कार्यालय खोलेंगे तो  उन्होंने कहा दिल्ली के आशीर्वाद का इंतजार है। हरी झंडी मिलते ही कार्यालय खोल देंगे।  गोबिंद कांडा बोले उनका कमीशन में कोई इंटरेस्ट नहीं है। हम तो एक वादा करते है, यदि सरकार विकास के लिए एक रुपया भेजेंगी तो  हम एक रुपया दस पैसे खर्च करेंगे।  कांडा ने जनसेवा की बात कर सत्तासुख की राजनीति करने वालों को सोचने को मजबूर कर दिया है।