home page

खाटू श्याम श्रद्धालुओं के लिए नववर्ष पर दर्शन के लिए गुड न्यूज: हरियाणा से खाटू श्याम के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर भी होगा ठहराव

 | 
Good news for Khatu Shyam devotees for New Year's Day: Railways will run a special train from Haryana to Khatu Shyam, with stops at these stations
mahendra india news, new delhi

सीकर जिले में ख्खाटू श्याम मंदिर में भक्तों की हर समय भीड़ लगी रहती है। रींगस का खाटू श्याम मंदिर भगवान कृष्ण के महान भक्त बर्बरीक जिन्हें कलियुग में श्याम बाबा के नाम से पूजा जाता है को समर्पित है। इसका महत्व भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करने, कष्ट दूर करने और सच्चे विश्वास व त्याग का प्रतीक है।हारे के सहारे, बाबा श्याम के दरबार में जाने वाले भक्तों के लिए गुड न्यूज है। खाटू श्याम जाने वाले भक्तोंं के लिए रेलवे विभाग ने स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है।

इसका फायदा हरियाणा के नरवाना व जींद के यात्रियों को भी होगा। ट्रेन नंबर 09711 कुरुक्षेत्र-फुलेरा स्पेशल रेल 29 दिसंबर से एक जनवरी तक कुरुक्षेत्र से रात्रि साढ़े 11 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह साढ़े आठ बजे फुलेरा पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 09712 फुलेरा-कुरुक्षेत्र स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक फुलेरा से सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होकर रात आठ बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी।

रेलवे विभाग के अनुसार इस ट्रेन का कैथल, नरवाना, जींद, रोहतक, अस्थल बोहर, झज्जर, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस व रेनवाल स्टेशनों पर ठहराव होगा। ट्रेन नंबर 09711 कुरुक्षेत्र से रात्रि 11:30 बजे चलकर कैथल होते हुए रात्रि 12 बजकर 52 मिनट पर नरवाना पहुंचेगी। यहां 2 मिनट ठहराव के बाद ट्रेन एक बजकर 23 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचेगी। यहां 2 मिनट रुकने के बाद ट्रेन रोहतक के लिए 1 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी।

WhatsApp Group Join Now

रोहतक, अस्थल बोहर, झज्जर, रेवाड़ी, नारनौल के रास्ते ट्रेन सुबह छह बजकर 50 मिनट पर रींगस पहुंचेगी। रींगस से खाटूश्याम के लिए बस या ऑटो में श्रद्धालु धाम पर जाते हैं। रींगस से चलकर ट्रेन रेनवाल के बाद सुबह साढ़े आठ बजे फुलेरा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09712 फुलेरा से सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर चलेगी, जो रेनवाल, रींगस सुबह दस बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन रींगस से सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी, जो दोपहर बाद 4 बजकर 28 मिनट पर जींद पहुंचेगी। यहां 2 मिनट ठहराव के बाद ट्रेन शाम 5 बजकर 5 मिनट पर नरवाना पहुंचेगी। नरवाना से कैथल होते हुए ट्रेन रात 8 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। जींद से खाटूश्याम के लिए सप्ताह में सोमवार, बुधवार व शनिवार को सुब 10:30 बजे चलती है।


जेएस कुंडू, स्टेशन अधीक्षक, रेलवे जंक्शन जींद ने बताया कि खाटू श्याम दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन संचालन करने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 4 दिन चलेगी, जिससे जींद व नरवाना के श्रद्धालुओं को भी फायदा होगा। रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके।