home page

सिरसा के बड़े हनुमान मंदिर में गुरू पूर्णिमा पर हुआ रूद्राभिषेक, भक्तों ने भोले से की मंगल कामना

 | 
Rudrabhishek was performed on Guru Purnima in Bade Hanuman Temple of Sirsa, devotees wished good luck to Bhole

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में नोहरिया गेट स्थित बड़े हनुमान मंदिर में रविवार को गुरू पूर्णिमा पर्व पर रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इसी के साथ मंदिर में सवा करोड़ ओम नम: शिवाय जाप का श्रीगणेश कर दिया गया। जाप का समापन सावन मास की समाप्ति पर होगा। इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। 


आपको बता दें कि मंदिर के पुजारी पंडित अवधेश दीक्षित ने सुबह 8 बजे भगवान भोले का रूद्राभिषेक शुरू हुआ। मंत्रोचार के बीच श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं से प्रार्थना करते हुए शिवलिंग का पंचामृत से सामूहिक अभिषेक किया और भांग-धतूरा, बिल्व पत्र व पुष्प से महादेव का श्रंृगार किया। पंडित दीक्षित ने बताया कि श्री हनुमान जी की असीम अनुकम्पा से विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मंदिर में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर ओम नम: शिवाय जाप का शुभारंभ किया जाता है। जाप पूरे सावन मास चलते हैं। 


आपको बता दें कि मंदिर में जाप का वक्त सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक व शाम 4 से रात्रि साढ़े 9 बजे तक का रखा गया है। हर बार सवा करोड़ जाप का लक्ष्य रखा जाता है, पर भक्तों के अति उत्साह के चलते लक्ष्य से कहीं अधिक जाप पूर्ण होते हैं। पंडित दीक्षित ने बताया कि जाप का समापन सावन मास के समापन पर 19 अगस्त रक्षाबंधन वाले दिन होगा। रूद्राभिषेक के समापन पर आरती हुई व प्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों ने भोले बाबा से सबके मंगलमय जीवन की कामना की। रूद्राभिषेक समापन के पश्चात भक्तों ने ओम नम: शिवाय के जाप किए। इस अवसर पर पंडित रमेश, सुरेश शर्मा, राजकुमार मन्त्री, राम माहेश्वरी पत्रकार, भूषण गर्ग, सुरेन्द्र योगी,

WhatsApp Group Join Now