Haryana: सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने लिया कांवडियों से आशीर्वाद कावंडियों को भेंट किए फल

mahendra india news, sirsa
सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर्व को लेकर हिसार रोड स्थित सेठ तुलाराम झूंथरा धर्मशाला में आयोजित कांवडिया सेवा शिविर में पहुंचकर कांवडियों से आशीर्वाद लिया और उन्हें फल भेंट किए
बता दें कि गोपाल कांडा परिवार की ओर से कांवडियों की सेवार्थ यह शिविर पिछले 28 वर्षों से लगाया जा रहा है पहले गोबिंद कांडा अपनी टीम के साथ कै थल तक जाकर कांवडियों की सेवा करते थे। यहां पर कांविडयों के ठहरने, खाने-पीने और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। श्री बाबा तारा जी कुटिया के सेवादार कांवडियों की सेवा में लगे रहते हैं। सिरसा के साथ साथ राजस्थान की ओर से जाने वाले कांवडियें यहां पर विश्राम करते हैं।
इस अवसर पर अनिल गनेरीवाला, सुरेंद्र मिंचनाबादवाले, सुनील सर्राफ, मुकेश सर्राफ, राजू बांसल, नरेंद्र कटारिया, राजन शर्मा सुभाष चौधरी, लक्ष्मण गुज्जर, हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव व नितेश मित्तल मौजूद रहे।
भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं भोलेनाथ: महेंद्र मग्गू
सावन माह की शिवरात्रि पर शनिवार को मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। शहर के अग्रसैन कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। श्रावण माह की शिवरात्रि पर मंदिर बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान महेंद्र मग्गू ने बताया कि पूजा के दौरान भगवान भोले का भव्य शृंगार किया गया है।
प्रथम पहर की पूजा के दौरान भगवान भोले का दूध, दही, मिश्री, बेलपत्र, धतूरे सहित अन्य सामग्री से जलाभिषेक किया गया है। सुबह पांच बजे से भक्तजन जलाभिषेक करने के लिए पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि व्रतधारी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में फलाहार का भंडारा लगाया गया। उन्होंने बताया कि श्रावण मास में शिवरात्रि और प्रत्येक सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूरी भक्ति भाव से आराधना की जाती है। भोले बाबा भक्तों की आस्था और श्रद्धा से प्रसन्न होकर उनकी हर मन्नत पूर्ण करते हैं, इसलिए पूर्ण भक्ति भाव से उनकी आराधना करनी चाहिए।
इस दौरान सरंक्षक केके शर्मा, ओमप्रकाश अरोड़ा, गोविंद जिंदल, पंकज जैन, दिनेश शर्मा, विरेंद्र कुमार जमनांका वाले, विनोद जैन, मदनलाल शर्मा, राकेश गिल्होत्रा, भारत भूषण शर्मा, राम जोशी, श्याम सुंदर गुप्ता, विश्व बंधु गुप्ता, संसार भूषण दिवाकर सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।