home page

Haryana: हरियाणा के सिरसा मेंं उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा प्राचीन शनिदेव मंदिर का प्रवेश द्वार

245 वर्ष प्राचाीन ऐतिहासिक शनिदेव मंदिर में चल रहा है जीर्णोंद्धार कार्य
 | 
245 वर्ष प्राचाीन ऐतिहासिक शनिदेव मंदिर में चल रहा है जीर्णोंद्धार कार्य

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में प्राचीन शनिदेव मंदिर से लोगों की काफी आस्था है। अब इस प्राचीन शनिदेव मंदिर का जीर्णोंद्धार कार्य किया जा रहा है। बता दें कि इस मंदिर निर्माण के तृतीय चरण में मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण शुरू किया जाएगा। अब सबसे खास बात ये भी है कि मंदिर का मेन गेट उज्जैन के प्रख्यात महाकाल लोक की तर्ज पर निर्माण किया जाएगा। इस मंदिर निर्माण में शहरवासियों के द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है।

मंदिर के पुजारी आनंद भार्गव व चंद्रमोहन भृगुवंशी ने बताया कि मंदिर से लोगों की काफी आस्था है, इस सिरसा के ऐतिहासिक 245 वर्ष पुराने शनिदेव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य 13 सितंबर 2022 को शुरू हुआ। मंदिर के निर्माण कार्य में सिरसावासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इससे अब आने वाले समय में जल्द ही शहरवासियों को भव्य मंदिर के दर्शन होंगे।


मंदिर पुजारी दीपक भार्गव ने बताया कि इस मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर में भगवान शनिदेव का दरबार आकर्षण का केंद्र होगा, जिसमें शनिदेव जी के 9 वाहनों पर सवार स्वरूप, शनि शिला तथा नवग्रह शामिल होंगे। मंदिर में शिवालय का स्वरूप भी न्यू तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही मंदिर में भगवान राम का दरबार भी स्थापित होगा।

WhatsApp Group Join Now

ये भी किया जाएगा 
मंदिर के पुजारी दीपक भार्गव ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की पूजा में उपयोगी पुष्प व पत्तों इत्यादि के विशेष वृक्षों व पौधों पर आधारित ग्रीन जोन बनाया जाएगा। इसी को लेकर त्रिवेणी, तुलसी, केला, आक, बेलपत्र, शमी पत्र, दुर्वा इत्यादि लगाए जाएंगे।  


मंदिर पुजारी ने बताया कि मंदिर के मुख्य गर्भगृह में भगवान शनिदेव जी की अति प्राचीनतम प्रतिमा विराजित है जो कि पश्चिम मुखी और अति प्रसन्न मुद्रा में शुभ फलदायी है। मंदिर के प्रति लोगों में गहरी आस्था है और हर शनिवार को हजारों शनिभक्त यहां आते हैं।