home page

हरियाणा के इस जिले से खाटू श्याम के लिए जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, कुछ ही पल में पहुंच जाएंगे बाबा के दरबार

 | 
Helicopter service will soon start for Khatu Shyam from this district of Haryana, you will reach Baba's court in a few moments
mahendra india news, new delhi

हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम सीकर में बाबा खाटू श्याम के दरबार में भक्तों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। इस गर्मी के मौसम में भी भक्तों बाबा के दरबार में हाजरी लगा रहे हैं। खाटू श्याम जाने के लिए हरियाणा प्रदेश के गुरुग्राम से खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी की यात्रा पहले से ज्यादा आसान और आरामदायक होने वाली है। यही नहीं अब सफर भी कुछ ही घंटों में हो सकेगा। बता दें, जल्द ही एक नई हेलिकॉप्टर टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है। 
बाबा खाटू श्याम में जाने के लिए कई प्रदेशों से बसें भी चलाई गई हैं। जिसमें बैठकर यात्री आसानी से यहां तक पहुंच सकते हैं। अगर आप खाटू श्याम जाने की सोच रहे हैं, तो आपको इस नई सेवा से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताते हैं।

हेलीकॉप्टर से मिलेगी राहत 
आपको बता दें कि टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम से खाटू श्याम या सालासर धाम तक जाने में आमतौर पर सड़क के रास्ते दस से 12 घंटे लगते हैं, और तीर्थ सीजन में यह वक्त यातायात और भीड़ के कारण से 15 घंटे या उससे अधिक हो सकता है। लेकिन अब एक नई हेलिकॉप्टर टैक्सी सेवा शुरू की जा रही है, जो इस सफर को सिर्फ कुछ ही घंटे से भी कम समय में पूरा कर देगी।


 

आपको बता दें कि यह सुविधा हरियाणा और राजस्थान की सरकारें मिलकर शुरू कर रही हैं। हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल और राजस्थान के मंत्री गौतम कुमार ने इस हेलीकॉप्टर सुविधा को लेकर मिलकर इसकी घोषणा की है। दोनों राज्य मिलकर हेलीपैड बनाने, जरूरी अनुमति लेने और दूसरी तैयारियां शुरू की हुई हैं ताकि ये सेवा जल्द से जल्द और आसानी से शुरू की जा सके।

WhatsApp Group Join Now

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है भविष्य में गुरुग्राम–चंडीगढ़ और हिसार–चंडीगढ़ जैसे रूट्स पर भी हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की स्कीम है। इससे ट्रैफिक की परेशानी कम होगी और लोगों को तेज और आरामदायक सफर करने को मिलेगा।