राशिफल : कई वर्ष के बाद बना वृषभ में अद्भुत त्रिग्रही योग, इस दिन होगी 4 राशियों की मौज ही मौज

 | 
राशिफल : कई वर्ष के बाद बना वृषभ में अद्भुत त्रिग्रही योग, इस दिन होगी 4 राशियों की मौज ही मौज
mahendra india news, new delhi

आने वाले समय में कई राशि वालों के मौज होने वाली है। इस कारण कई वर्ष के बाद में वृषभ में अद्भुत त्रिग्रही योग बना रहा है। ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि मई माह बहुत ही रोचक ग्रह स्थिति बन रही है।


आपको बता दें कि सबसे पहले एक मई को गुरु गोचर करके वृषभ राशि में पहुंचे, इसके बाद 14 मई को सूर्य गोचर करके वृषभ में आए, अब 19 मई को शुक्र गोचर करके अपनी ही राशि वृषभ में आ रहे हैं।  इससे वृषभ राशि में 3 ग्रहों - सूर्य, गुरु और शुक्र का जमावड़ा लगने से त्रिग्रही योग बन रहा है। वृषभ राशि में ऐसा त्रिग्रही योग कई सालों के बाद बन रहा है. इसका बड़ा प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। वहीं 4 राशि वालों के लिए यह योग भाग्‍य चमकाने वाला है. इन लोगों को नौकरी-व्‍यापार में बड़ी तरक्‍की मिलेगी। इसी के साथ ही खूब पैसा भी मिल सकता है। 

वृषभ राशि :
इस राशि वालों के लिए यह त्रिग्रही योग बहुत फायदा देगा। इस राशि वालों की पर्सनालिटी का प्रभाव और आकर्षण बढ़ेगा। इसी के साथ ही एक साथ कई नए प्रोजेक्‍ट मिल सकते हैं। आपकी पूछ-परख बढ़ेगी, करियर गति पकड़ेगा। बिजनेस करने वालों को नई डील मिलेंगी,  अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। 

सिंह राशि :
इस राशि वालों के दिन बहुत ही अच्छे आने वाले हैं,  त्रिग्रही योग सिंह राशि के जातकों के लिए भी बहुत अच्‍छे परिणाम देगा, आप लोगों को कामयाबी मिलेगी। अब तक जो काम रुके हुए थे, वो अब सारे पूरे होंगे।  नए अवसर मिलेंगे। इसी के साथ ही मनचाहा पद-पैसा मिलेगा, धन लाभ होगा, आमदनी बढ़ेगी, निवेश कर सकते हैं। बड़ों की सहायता मिलेगी। 

WhatsApp Group Join Now

कर्क राशि : 
इस राशि वालों के लिए आने वाला समय बेहतर होगा। यह त्रिग्रही योग कर्क राशि वालों को धनराशि भी देगा और उन्‍नति-सम्‍मान भी देगा. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है। यह योग आपकी आय में बढ़ोतरी कराएगा. आपको अप्रत्‍याशित धन लाभ हो सकता है. नए स्‍त्रोतों से भी पैसा मिल सकता है। पैसा बचाने में भी सफल रहेंगे. परिवार के साथ किसी आयोजन में शामिल हो सकते हैं।  

तुला राशि 
इस राशि के स्‍वामी शुक्र हैं और शुक्र गोचर से बन रहा ये त्रिग्रही योग इस राशि के जातकों को जमकर फायदा देगा। इन लोगों का करियर अब तेजी से आगे बढ़ेगा। प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. कारोबार का विस्‍तार होगा। आमदनी बढ़ेगी, इसी के साथ ही बैंक बैलेंस बढ़ेगा, दंपति जीवन अच्छा रहेगा।  सिंगल जातकों को पार्टनर मिलेगा।  


नोट : ये दी गई सूचना सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।