home page

Horoscope: 2024 तक चमकेगा इन 3 राशि वालों की किस्मत का सितारा, घर में सोने-चांदी का लगेगा ढेर

4 नवंबर तक शनि इसी अवस्था में रहने वाले है
 | 
4 नवंबर तक शनि इसी अवस्था में रहने वाले है

mahendra india news, new delhi

आने वाले समय में कई राशि वालेे व्यक्तियों की किस्मत खुलने वाली है। इससे तीन राशि वालों की किस्मत का सितारा तो खूब चमकेगा। इससे इनकी किस्मत के द्वार खुलेंगे। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सभी ग्रहों में शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है। आपको बता दें कि शनि किसी भी राशि में ढाई वर्ष तक विराजमान रहते हैं। शनि ने वर्ष की शुरुआत में ही कुंभ राशि में प्रवेश कर चुकी हैं और इस समय कुंभ में वक्री अवस्था में हैं, 4 नवंबर तक शनि इसी अवस्था में रहने वाले हैं, 

आपको जानकारी देते हुए बता दें कि शनि 4 नवंबक को कुंभ राशि में वक्री से मार्गी अवस्था में आ जाएंगे, शनि की सीधी चाल का प्रभाव कई राशि के जातकों के जीवन पर देखने को मिलेगा। मान्यता के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में शनि शुभ स्थिति में होते हैं। उन्हें जीवन में सभी सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है, सभी ऐशो आराम मिलते हैं, वहीं कुंडली में शनि के अशुभ होने पर व्यक्ति का जीवन परेशानियों से घिरा रहता है। 


इन राशि वालों की किस्मत का ताला खुलने वाला है.
वृषभ राशि : 
आपकेा बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इन राशि वालों के लिए शनि का कुंभ राशि में मार्गी होना शुभ रहने वाला है,  शनि आपकी राशि से कर्म भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। ऐसे में वृषभ राशि वालों को जॉब और व्यापार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। इस अवधि में आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, किसी नई योजना पर कार्यों में सफलता हासिल करेंगे। जमीन-जायदाद की खरीदारी से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। नयेे व्यापार और नई नौकरी की तलाश में लगे लोगों को इस दौरान सफलता मिलेगी।  

WhatsApp Group Join Now

मिथुन राशि: 
मिथुन राशि मिथुन राशि वालों के लिए ये समय शानदार और भाग्यशाली रहने वाला है. बता दें कि 4 नवंबर के बाद से सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। वहीं, थोड़ी मेहनत का फल भी जरूर मिलेगा, अचानक से धन लाभ होगा और आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। किसी कानूनी वाद-विवाद में हैं, तो फैसला आपके पक्ष में रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।  इस समय मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होगी।  

तुला राशि
आपको बता दें कि ये समय तुला राशि वालों के करियर के लिए बहुत ही अच्छा है, इस दौरान उन्हें अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे7 कार्यक्षेत्र में आप को तरक्की मिलेगी. अचानक से खूब सारा धन प्राप्त होगा। नौकरी को लेकर कई सालों से परेशान चल रहे लोगों को अब प्रमोशन मिल सकता है. इस अवधि में व्यापार में कारोबारियों का अच्छा मुनाफा होगा।