home page

Horoscope: चतुर्ग्रही योग बना सिंह राशि में, इन व्यक्तियों के घर छप्‍पर फाडक़र आएगा धन, बनेंगे करोड़पति

वृषभ राशि वालों को चतुर्ग्रही योग बहुत लाभ देगा
 | 
वृषभ राशि वालों को चतुर्ग्रही योग बहुत लाभ देगा

mahendra india news, new delhi

आज के राशिफल में बहुत सी राशि में बहुत अच्छा योग बन रहा है। इससे कई लोगों को बहुत बड़ा मोटा फायदा होने वालो। आपको बता दें कि ज्योतिष शास्‍त्र के मुताबिक 17 अगस्‍त 2023 को सूर्य ग्रह गोचर करके स्‍वराशि सिंह में प्रवेश कर गये। इसी के साथ साथ मंगल और बुध पहले से ही सिंह राशि में मौजूद थे। इसी के साथ चंद्रमा का गोचर भी सिंह राशि में हो गया है। इससे आज सूर्य की राशि सिंह में चतुग्रही योग बन रहा है।


आपको ये भी बता दें कि चतुर्ग्रही योग को ज्‍योतिष में बहुत शुभ माना गया है, यह योग मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों पर बड़ा प्रभाव डालेगा। इसी के साथ 4 राशि वालों को तो यह योग अचानक धन लाभ करा देगा। साथ ही जॉब- बिजनेस में तरक्‍की दिला सकता है। देखिए कि सिंह राशि में चतुर्ग्रही योग बनने से किन राशियों को मोटा लाभ मिलने वाला है।

वृषभ राशि: आपको बता दें कि वृषभ राशि वालों को चतुर्ग्रही योग बहुत लाभ देगा, इस राशि वालों को किस्‍मत का साथ मिलेगा, टेेंसन दूर होगी। आर्थिक लाभ मिलेगा, अटका हुए रुपये मिलेगे। संपत्ति से जुड़ा मसला हल हो सकता है, कोई महत्‍वपूर्ण काम बनने की खुशी होगी। तरक्‍की के रास्‍ते बनेंगे, सेहत बेहतर होगी।

WhatsApp Group Join Now


मिथुन राशि: इस मिथुन राशि वालों के लिए भी चतुर्ग्रही योग शुभ फलदायी है, इन जातकों की ऊर्जा चरम पर रहेगी और आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। आप हर कार्य में सफलता मिलती जाएगी। जॉब-बिजनेस में लाभ मिलेगा। परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे।

तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा योग बना रहा है। इस राशि के लिए चतुर्ग्रही योग पद, पैसा और मान-सम्मान दिलाएगा। आपका आकर्षण बढ़ा हुआ रहेगा, लोग आपकी ओर खिंचे चले आएंगे। जॉब-बिजनेस में लाभ मिलेगा। तरक्‍की के नये रास्‍ते खुलेंगे, अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। 

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों को चतुर्ग्रही योग अनुकूल फल देगा। आपके कामकाज से बड़े अधिकारी खुश होंगे। आपकी तारीफ होगी, प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे। आय बढ़ेगी. नए स्‍त्रोतों से धन मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।