home page

1 फरवरी 2025 का राशिफल: आज कैसा रहेगा आपका दिन? यहां देखें मेष से मीन तक का राशिफल

 
Horoscope for February 1, 2025: How will be your day today? See horoscope from Aries to Pisces here
 | 
 Horoscope for February 1, 2025: How will be your day today? See horoscope from Aries to Pisces here
mahendra india news, new delhi

राशिफल में आज शनिवार 1 फरवरी 2025 को कैसा रहेगा। आज कई राशि वालों वृषभ राशि के जातकों के लिए प्रसन्नता भरा दिन रहने वाली है। मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। कर्क राशि के जातकों को कोई डिसीजन बहुत ही सोच समझ कर लेना होगा। व्यवसाय में आप कोई बदलाव न करें। जानिए कल मेष से लेकर मीन तक सभी राशि के जातकों का दिन कैसा रहने वाला है।

मेष राशि कल का राशिफल (रूद्गह्यद्ध क्रड्डह्यद्धद्ब ्यड्डद्य ्यड्ड क्रड्डह्यद्धद्बद्घड्डद्य)-
मेष राशि के जातकों के लिए कल दिन स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा रहने वाला है. किसी काम को लेकर आपको थोड़ा उलझन बनी रहेगी. परिवार में कोई वाद विवाद की स्थिति होने से आपका मन परेशान रहेगा. आपको किसी काम को लेकर बाहर जाना पड़ सकता है. व्यवसाय में कुछ उत्तर चढ़ाव की स्थिति रहेगी. संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी. आपको किसी कानूनी मामले में भाग दौड़ अधिक रहेगी.

वृषभ राशि कल का राशिफल (ङ्कह्म्द्बह्यद्धड्डड्ढद्ध क्रड्डह्यद्धद्ब ्यड्डद्य ्यड्ड क्रड्डह्यद्धद्बद्घड्डद्य)-
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आपके जीवन साथी  आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेंगी. आप उसके साथ करने से कंधा मिलाकर चलेंगे. संतान के करियर को लेकर यदि कोई चिंता थी, तो वह भी दूर होगी. आप अपने पारिवारिक समस्याओं को भी मिल बैठकर दूर करेंगे, जिससे रिश्ता मे आपसी प्रेम बना रहेगा. आप अपने घर के लिए कुछ नई चीजों के खरीदारी भी कर सकते हैं. आपको शौक मौज के सभी खर्च पूरे होंगे.

WhatsApp Group Join Now

मिथुन राशि कल का राशिफल (रूद्बह्लद्धह्वठ्ठ क्रड्डह्यद्धद्ब ्यड्डद्य ्यड्ड क्रड्डह्यद्धद्बद्घड्डद्य)-
मिथुन राशि के जातकों के लिए  दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है.  आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा. वाहनों का प्रयोग आपको सावधान रहकर करना होगा. कार्य क्षेत्र में आप किसी से कोई बात सोच समझ कर बोले. आपको किसी पुराने लेनदेन को लेकर समस्या हो सकती है. आपके पिताजी की सेहत में गिरावट आने से आप परेशान रहेंगे. माता-पिता के आशीर्वाद से आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है.

कर्क राशि कल का राशिफल (्यड्डह्म्द्म क्रड्डह्यद्धद्ब ्यड्डद्य ्यड्ड क्रड्डह्यद्धद्बद्घड्डद्य)-
कर्क राशि के जातकों को  कोई डिसीजन बहुत ही सोच समझ कर लेना होगा. व्यवसाय में आप कोई बदलाव न करें. आपको किसी काम को लेकर पार्टनरशिप करनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य पर आपको पूरा ध्यान देना होगा. यदि आपके किसी से कुछ मतभेद चल रहे थे, तो वह भी काफी हद तक दूर होंगे. आपको अपनी संतान से किए हुए वादों को पूरा करना होगा.

सिंह राशि कल का राशिफल (रुद्गश क्रड्डह्यद्धद्ब ्यड्डद्य ्यड्ड क्रड्डह्यद्धद्बद्घड्डद्य)-
सिंह राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. व्यवसाय में आप किसी को पार्टनर ना बनाएं, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा होने की संभावना है. आपका धन यदि रुक गया था, तो वह आपकी आर्थिक स्थिति को भी कमजोर बनाएगा. आप किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोले. आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेगा. घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

कन्या राशि कल का राशिफल (्यड्डठ्ठ4ड्ड क्रड्डह्यद्धद्ब ्यड्डद्य ्यड्ड क्रड्डह्यद्धद्बद्घड्डद्य)-
कन्या राशि के जातकों के लिए  अशांतिपूर्ण रहने वाला है. बिजनेस में आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपको कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कोई समस्या खड़ी हो सकती है. आपका कोई बड़ा काम हाथ से निकल सकता है. आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलनी होगी. घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

तुला राशि कल का राशिफल (ञ्जह्वद्यड्ड क्रड्डह्यद्धद्ब ्यड्डद्य ्यड्ड क्रड्डह्यद्धद्बद्घड्डद्य)-
तुला राशि के जातकों के लिए कल दिन किसी नए मकान, जमीन आदि की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा. आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. किसी विशेष काम से आपको कहीं बाहर जाना पड़ सकता है. परिवार में कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है. आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलनी होगी. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है. संतान की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होगी.

वृश्चिक राशि कल का राशिफल (ङ्कह्म्द्बह्यद्धष्द्धद्बद्म क्रड्डह्यद्धद्ब ्यड्डद्य ्यड्ड क्रड्डह्यद्धद्बद्घड्डद्य)-
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल दिन सामान्य रहने वाला है. आप यदि किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सोच रहे थे, तो उसने कुछ रुकावटें आएंगी. आपका कोई काम लटक सकता है. संतान की तरक्की में आ रही बढ़ाएं दूर होंगी. आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है. परिवार में किसी शुभ व  मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.

धनु राशि कल का राशिफल (ष्ठद्धड्डठ्ठह्व क्रड्डह्यद्धद्ब ्यड्डद्य ्यड्ड क्रड्डह्यद्धद्बद्घड्डद्य)-
धनु राशि के जातकों को कल किसी कानूनी मामले में थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उसमें आपकी कुछ जरूरी बात लीक हो सकती है. आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकते हैं. वाहनों का प्रयोग आप सावधान रहकर करें. अविवाहित  जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होगे. कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है.

मकर राशि कल का राशिफल (रूड्डद्मड्डह्म् क्रड्डह्यद्धद्ब ्यड्डद्य ्यड्ड क्रड्डह्यद्धद्बद्घड्डद्य)-
मकर राशि के जातकों के लिए कल दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है.  आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा, जिसमे आप बिजनेस के काम को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ आप कही पास की जगह घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. आपके परिवार के किसी सदस्य से कोई भी ऐसी बात नहीं बोली है. जिससे की कोई लड़ाई झगड़ा हो. नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है.

  कुंभ राशि कल का राशिफल (्यह्वद्वड्ढद्ध क्रड्डह्यद्धद्ब ्यड्डद्य ्यड्ड क्रड्डह्यद्धद्बद्घड्डद्य)-
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल दिन बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है. आपको किसी बात को लेकर यदि टेंशन चल रही थी, तो वह भी समाप्त होगी. लोगों से आपके संबंध मधुर होंगे. आपको अपने आस पड़ोस में चल रही  समस्याओं पर नजर बनाकर रखनी होगी. आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच समझ कर करें. आपके पिताजी से  आप किसी मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं.

मीन राशि कल का राशिफल (रूद्गद्गठ्ठ क्रड्डह्यद्धद्ब ्यड्डद्य ्यड्ड क्रड्डह्यद्धद्बद्घड्डद्य)-
मीन राशि के जातकों के लिए कल दिन समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा. आपका मन परेशान रहेगा और स्वास्थ्य को लेकर भी आपको टेंशन हो सकती है. आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधान रह कर करना होगा. आपका कोई पुराना लेन आपको परेशान कर सकता है. संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.