home page

राशिफल: आने वाले समय में इन राशि वालों का चमकेगा किश्मत का सितारा, धन दौलत की होगी बरसात

 | 
राशिफल:  आने वाले समय में इन राशि वालों का चमकेगा किश्मत का सितारा, धन दौलत की होगी बरसात 
mahendra india news, new delhi

आने वाले समय में कई राशि वालों की किश्मत चमकने वाली है। ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा के अनुसार जून माह की शुरुआत ताकतवर रूचक राजयोग में होगी और इसका प्रभाव 12 राशियों पर पड़ेगा।मंगल गोचर से बन रहा रूचक राजयोग 12 जुलाई तक रहेगा। इस दौरान 4 राशि वालों के लिए यह बेहद शुभ फल देने वाला है, इन लोगों को व्‍यापार में बड़ा फायदा होगा। साहस-पराक्रम बढ़ेगा, जिससे कामों में सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी.


जून माह में मंगल की स्थिति बहुत ही रोचक रहने वाली है। 31 मई को मंगल गोचर करके मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे रूचक राजयोग बनेगा। 

मेष राशि: 
आपको बता दें कि मंगल राशि परिवर्तन करके मेष राशि में ही इंट्री कर रहे हैं और इस राशि के स्‍वामी भी हैं। ऐसे में रूचक राजयोग इन जातकों को बड़ा फायदा देगा। आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी, धन के साथ मान-सम्मान की भी वृद्धि होगी. कामों में सफलता मिलेगी। व्‍यापारी जातकों को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। 

वृषभ राशि : 
इस राशि मंगल का गोचर वृषभ राशि वालों को हर क्षेत्र में सफलता देगा. आप यात्रा पर जाएंगे जो कि बहुत लाभदायी साबित होगी, अप्रत्‍याशित धन मिलेगा. इनकम में जमकर बढ़ोतरी होगी, इससे आप ढेर सारी बचत करने में सफल रहेंगे। सीनियर्स आपका पक्ष लेंगे और आपके काम की तारीफ करेंगे. विदेश जाने का अवसर मिल सकता है।

WhatsApp Group Join Now

मिथुन राशि 
इस राशि वालों को बता दें कि मंगल का राशि बदलना मिथुन राशि वालों को भी अच्‍छे परिणाम दे सकता है। जॉब कारोबार में उन्‍नति होगी। उतार-चढ़ाव रहे भी तो अंतत: फायदा देकर ही जाएंगे। उच्च शिक्षा का सपना पूरा हो सकता है। मनपसंद संस्‍थान में एडमिशन मिल सकता है, निवेश के लिए वक्त अच्‍छा है। संतान सुख मिलेगा, सेहत का ध्‍यान रखें।  

मीन राशि: 
आपकेा बता दें कि मंगल गोचर आपको धन लाभ कराएगा, आपकी मेहनत फलीभूत होगी और इसका सकारात्‍मक प्रभाव आपकी आर्थिक मजबूती के रूप में दिखेगा। मानसिक शांति मिलेगी. रिश्‍ते बेहतर होंगे। घर में सभी के साथ आपका तालमेल अच्‍छा रहेगा. धार्मिक कार्यों में सक्रियता से फायदा होगा।  

नोट: ये दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।