राशिफल : अमला योग बनने से कई राशि वालों के होगी मौज, मिलेगा बड़ा फायदा
mahendra india news, new delhi
राशिफल में कई लोगों को बड़ा फायदा होने वाला है। अमला योग से कई राशि वालों के मौज होगी। 9 सितंबर 2024 के राशिफल कई राशि वालों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। आज सोमवार को चंद्रमा तुला उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करने वाले हैं, इससे चंद्रमा और गुरु एक दूसरे से केंद्र भाव में होने से अमला योग बन रहा है। इसी के साथ ही आज अमला योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और विशाखा नक्षत्र का प्रभाव भी रहने वाला है। ऐसे मेें जानिए आज आपका दिन कैसे रहने वाला है।
मेष -
इस राशि वाों के आज रिश्तेदारी संबंधित मामलों में व्यस्तता रहेगी। विचारों को विशेष प्राथमिकता मिलेगी। कहीं से मन अनुसार पेमेंट मिल सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी। घर के रखरखाव संबंधी वस्तुओं की खरीदारी संबंधी स्कीमें भी बनेंगी। किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले उसकी पूर्व योजना बनाने से आपको अत्यधिक कामयाबी मिलेगी। किसी प्रकार के वाद-विवाद की स्थितियां बन रही हैं।
वृष -
इस राशि वालों को प्रभावशाली तथा अनुभवी व्यक्तियों से मुलाकात का अवसर मिले, तो उसे बिल्कुल भी ना गवाएं। संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो सकते हैं, इसलिए प्रयासरत रहें। कुछ वक्त प्रकृति के साथ रहने से आपको मानसिक सुकून भी मिलेगा।
बाहरी गतिविधियों में भी अपनी उपस्थिति बनाए रखें, इससे सकारात्मक लोगों का सानिध्य भी मिलेगा। ग्रह स्थिति कुछ ऐसी बनी हुई है, कि सब कुछ व्यवस्थित होते हुए भी मन में अकेलापन या उदासी जैसी फीलिंग आ सकती हैं। व्यवसाय- व्यवसाय में मेहनत की अधिकता बनी रहेगी।
मिथुन -
इस राशि वाले अपनी दिनचर्या की उचित रूपरेखा बनाएं। व्यवस्थित बने रहने से कार्य नियत समय पर संपन्न होते जाएंगे। वरिष्ठ तथा प्रभावशाली लोगों के साथ वाद-विवाद में ना पड़े तथा अपने कार्यों पर ध्यान दें। बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है। दिनचर्या व्यवस्थित बनाकर रखें।
कर्क -
इस राशि वालों का कोई रुका हुआ कार्य भी संपन्न होगा। किसी प्रॉपर्टी आदि में डील करने के लिए अनुकूल समय है। इस समय आर्थिक पक्ष मजबूत होता हुआ नजर आ रहा है। किसी भी नकारात्मक परिस्थिति के बनने पर संयमित रहे तथा दूसरों के मामले में हस्तक्षेप भी ना करें। लेनदेन संबंधी मामलों में विश्वास करने के बजाय लिखित कार्यवाही अवश्य करें। छात्रों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
सिंह
इस राशि वाले अपनी योग्यता और मेहनत पर विश्वास रखने से कामयाबी अवश्य ही हासिल होगी। अचानक ही किसी नजदीकी दोस्तों या संबंधी से मुलाकात तनाव भरे माहौल से सुकून प्रदान करेगी और आप अपनी थकान भूल जाएंगे। अपनी मनोवृति सकारात्मक रखें। छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ा होना ठीक नहीं है। विद्यार्थी वर्ग को अपने करियर को लेकर किसी के मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
कन्या -
इस राशि वाले लेन-देन संबंधी कोई भी खास फैसले लेने के लिए आज का दिन बहुत ही अनुकूल है। आज आप रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर दिनचर्या में कुछ नयापन लाने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक व शारीरिक थकान दूर होगी तथा एक नई ऊर्जा का प्रवाह अपने अंदर महसूस करेंगे। इस राशि वालों के अपरिचित व्यक्तियों को जल्दी ही अपने बारे में किसी को विशेष जानकारी नहीं दे, तो अच्छा है। इस बात का ध्यान जरूर रखें, कि किसी पुरानी नकारात्मक बात का वर्तमान पर प्रभाव ना पड़े।
तुला -
इस राशि वालों के फाइनेंस संबंधी चल रही परेशानियों से आज कुछ राहत मिलेगी तथा आर्थिक परेशानी भी दूर होगी। किसी मित्र अथवा संबंधी की परेशानियों या कार्यों को सुलझाने में आप की विशेष भूमिका रहेगी। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी कोई खुशखबरी मिलने वाली हैं। इस राशि वाले अपनी खास वस्तुओं की संभाल स्वयं ही करें। कभी-कभी ऐसा लगेगा, जैसे परिस्थितियां हाथ से निकलती जा रही है। परंतु धैर्य और संयम से आप समस्या को काबू में भी कर लेंगे।
वृश्चिक
इस राशि वाले किसी समारोह अथवा मीटिंग आदि में शामिल होने का मौका मिलेगा और आपकी योग्यता और विचारों को भी विशेष स्थान मिलेगा। पारिवारिक तथा सामाजिक गतिविधियों में ही दिन व्यतीत हो जाएगा। इस बेहतरीन समय का भरपूर लाभ उठाएं। दोस्तों या नजदीकी रिश्तेदारों की गतिविधियों से अनभिज्ञ भी ना रहे। पीठ पीछे आपको कोई नुकसान पहुंचा सकता है। इसी के साथ ही समाज में बदनामी की भी आशंका है। बेहतर होगा कि अपनी गतिविधियों को किसी के समक्ष भी जाहिर ना करें।
धनु -
इस राशि वालों को जल्द ही कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी और आपका कोई कार्य बेहतरीन तरीके से संपन्न भी होगा। दोस्तों के साथ भी विशेष मुद्दों पर विचार विमर्श होंगे। शादी के इच्छुक व्यक्तियों के लिए कोई खुशखबरी मिलने की उम्मीद है। इसी के साथ ही इस राशि वाले व्यर्थ की मौज मस्ती तथा बाहरी गतिविधियों में अपना समय नष्ट ना करें। क्योंकि इस वजह से आप अपने व्यक्तिगत कार्यों को उचित अंजाम नहीं दे पाएंगे। बेहतर होगा कि सकारात्मक लोगों का सानिध्य करें और सकारात्मक रहे।
मकर -
इस राशि वालों के लिए सुखद ग्रह स्थिति बनी हुई है। किसी भी मुश्किल परिस्थिति में आप उसका निदान ढूंढ लेंगे। आपका सकारात्मक दृष्टिकोण घर तथा व्यवसाय दोनों जगह उचित सामंजस्य बनाकर रखेगा। घर में किसी संबंधी के आगमन से आपके महत्वपूर्ण कार्य रुक भी सकते हैं। इसी के साथ साथ ही यह भी ध्यान रखें, कि धनराशि संबंधी लेनदेन को लेकर किसी के साथ वाद-विवाद तथा लड़ाई-झगड़े होने की आशंका है।
कुंभ -
इस राशि वालों केा बच्चों के भविष्य को लेकर कोई योजना कामयाब होने की संभावना है। जिससे राहत मिलेगी। जमीन-जायदाद संबंधी कार्यों में भी प्रगति आएगी। स्वयं को साबित करने का अवसर मिलेगा। अपने पसंदीदा काम निपटाने के लिए समय निकाल लेंगे। इस राशि वालों के आर्थिक रूप से कुछ परेशानियां उत्पन्न होने से चिंता रहेगी। परंतु यह तात्कालिक है, इसलिए अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
मीन
इस राशि वालों के घर के रखरखाव व नवीनीकरण की वजह से खर्चों की अधिकता रहेगी। इसी के साथ ही आय के मार्ग भी प्रशस्त रहेंगे, तो चिंता नहीं रहेगी। बड़े बुजुर्गों का अनुशासन घर में बना रहेगा तथा उचित मार्गदर्शन भी रहेगा। नेगेटिव- कोई भी चिंताजनक स्थिति बनने पर घबराए नहीं, बल्कि समाधान ढूंढे। अकस्मात कोई समस्या भी सामने आ सकती हैं। अपनी पारिवारिक समस्याओं को खुद ही सुलझाने का प्रयास करें। छात्रों को अपनी पढ़ाई पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है।