home page

महाशिवरात्रि : महाशिवरात्रि पर 11 घंटे भद्रा का साया, जानिए शिवलिंग पर जल चढ़ाने का शुभ मुहूर्त

 | 
Horoscope of 25 February 2025: Today these zodiac signs will get great success, know how your day will be
mahendra inida news, new delhi

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर व घरों में विशेष तैयारियां की जा रही है। हर वर्ष फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व कल बुधवार यानि 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा। 

ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर भद्रा का संयोग भी बनने वाला है, ऐसे में भोलेनाथ के भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाने की शुभ समय को लेकर चिंतित हैं.

उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर भद्रा का साया 26 फरवरी की सुबह 11.08 बजे यानी चतुर्दशी तिथि के साथ ही शुरू हो जाएगा और रात्रि 10.05 बजे तक रहेगा.

महाशिवारत्रि पर करीबन 11 घंटे की भद्रा लगने वाला है, हालांकि भद्रा का पर्व या शिवलिंग के जलाभिषेक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 


आपको बता दें कि दरअसल, इस बार भद्रा का वास पाताल लोक में है. शास्त्रों के मुताबिक पाताल की भद्रा का पृथ्वी पर असर नहीं होता है।


महाशिवरात्रि पर्व पर शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए दिन के प्रत्येक प्रहर में मुहूर्त रहेगा, सुबह काल में आप सुबह 6:47 बजे से सुबह 9:42 बजे तक जल चढ़ा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

फिर मध्यान्ह काल में सुबह 11:06 बजे से लेकर दोपहर 12:35 बजे तक शिवलिंग का जलाभिषेक किया जा सकता है। 

इसी के साथ ही संध्याकाल में दोपहर 3:25 बजे से शाम 6:08 बजे तक और रात्रिकाल में रात्रि 8:54 बजे से रात्रि 12:01 बजे तक जल देने का मुहूर्त है।