home page

राशिफल : इन राशि वालों पर हो सकती है छप्परफाड़ धनवर्षा, जानिए आज का राशिफल

 इस राशि के लोग परिस्थिति अनुसार विचारों में बदलाव 
 | 
इस राशि के लोग परिस्थिति अनुसार विचारों में बदलाव 
mahendra india news, new delhi

आज कई राशि वालों के लिए बहुत ही खुशियां लेकर आने वाला है। आज 28 मार्च के राशिफल में कई राशि वालों पर छप्परफाड़ धन वर्षा हो सकती है।

जानिए आज के राशिफल में क्या है किन राशि वालों के लिए छप्परफाड़ धन वर्षा हो सकती है

मेष 
इस  राशि के व्यक्ति परिस्थिति मुताबिक विचारों में बदलाव करते रहें, क्योंकि परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग आर्थिक मामलों में मजबूती का अनुभव करेंगे. युवा वर्ग को यदि आत्म संतुष्टि की अनुभूति करनी है। 

वृष 
इस राशि के व्यक्तियों को कर्मचारियों की ओर से पूरी मदद न मिलने की आशंका है, व्यापारी वर्ग की बात करें तो व्यवसाय में अपना वर्चस्व स्थापित करें, तो भी आपको सफलता मिलने वाली है। युवा वर्ग पर्सनालिटी डेवलप करने के लिए, व्यायाम और अच्छा खान-पान का ध्यान रखे।

मिथुन 
 इस राशि वालों की बात करें तो ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपकी भी आलोचना और निंदा  होने की आशंका है. संसाधनों का उचित प्रयोग व्यापार में गति  लाएगा, सभी संसाधनों को उचित और व्यवस्थित रूप से प्रयोग करें. ग्रहों की कुछ ऐसी स्थितियां बनेगी। 

कर्क 
इस राशि के सरकारी कर्मचारी को आय के अन्य स्रोत मिलेंगे, लेकिन आपको किसी भी तरह के लोभ में फंसने से बचना है. व्यापारी वर्ग कारोबार को बढ़ाने के लिए उसका प्रचार करें, विज्ञापन के लिए इंटरनेट मीडिया अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 

WhatsApp Group Join Now

सिंह
इस राशि के व्यक्ति  कर्मचारियों से अपनी बात का लोहा मनवाने के लिये दबाव न डालें, यदि वह स्वेच्छा से बात मानते हैं तो ठीक है। कामयाबी  की राह मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं इसलिए कारोबारियों को धैर्य के साथ काम करना है। 


कन्या 
इस राशि के व्यक्ति आंख मूंदकर भरोसा न करें, दूसरे व्यक्ति चिकनी चुपड़ी बातें करके आपको धोखा भी दे सकते हैं. धन की शुद्धता पर व्यापारी वर्ग को विशेष रूप से ध्यान देना है, टैक्स, उधारी यदि कुछ भी है तो उसे तुरंत अदा करें. युवा वर्ग छोटी-छोटी बातों को लेकर मूड ऑफ कर लेंगे, दूसरों के प्रोवोग करने यानी उकसाने पर आपको कोई उग्र प्रतिक्रिया नहीं देनी है. कुछ अर्जेंट काम आ सकते हैं।

तुला 
इस राशि के व्यक्ति कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव लाने का विचार बना सकते हैं, जिसे कर पाने में आप सफल भी होंगे. व्यापारी वर्ग यदि किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करना चाहते हैं, तो ठोस प्लानिंग करें. युवा वर्ग को सहयोग व मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ सकती है। 

वृश्चिक
इस राशि के पेशे से एडवोकेट और शिक्षक को अपनी वाणी को शुद्ध रखना होगा क्योंकि दूषित वाणी दूसरों की नजरों में आपकी छवि को खराब कर सकती है. व्यापारिक मामले में अलर्ट रहें, बड़ी धनराशि कैश में न लेने की आपको सलाह दी जाती है। 

धनु 
इस राशि के व्यक्ति सकारात्मक विचारों से ओतप्रोत रहेंगे जिस कारण वह काम को बेहतर ढंग से कर पाएंगे. दवाइयों का व्यापार करने वालों के लिए दिन म रहेंगे।