राशिफल : ये राशि वाले हो जाए सावधान, आज से बुध उदय लगाएगा इन राशियों के जीवन पर ग्रहण

आने वाले समय में कई राशि वालों को संभालकर चलना होगा। यानि इन राशि वालों को हर तरीके से सावधान होगा। आज से बुध उदय इन राशि वालों की जिंदगी पर ग्रहण लगाएगा। यानि हर दिन नुकसान होगा। शुक्रवार यानि आज 19 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर मीन राशि में अस्त बुध का उदय हो रहा है।
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि बुध का उदय मेष से मीन राशि तक सभी राशि वाले लोगों के जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालेगा. इनमें से 6 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए बुध उदय कई बड़ी परेशानी दे सकता है।
मेष राशि
आपको बता देंं कि बुध का उदित होना मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति बिगाड़ सकता है, इन व्यक्तियों को बड़ी धन हानि हो सकती है। किसी से कर्ज लेने तक की नौबत आ सकती है. आपके खर्च भी बढ़ते जाएंगे. यूं कहें कि इस समय आर्थिक स्थिति संभालने की आपकी हर कोशिश नाकाम होती नजर आएगी। निवेश से नुकसान होगा।
मिथुन राशि
इस राशि वालों के लिए बुध का उदय भारी नुकसान करवा सकती है, करियर में उथल-पुथल मच सकती है, आपको इस वक्त कोई भी मोटा फैसला लेने से बचना चाहिए। विशेष तौर पर आर्थिक मामलों में संभलकर रहें. आप पर जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और आप उन्हें संभालने में असफल रह सकते हैं।
तुला राशि
इस राशि वालों के लिए बुध उदय खर्चे बढ़ाएगा, लिहाजा इस वक्तअपने बजट का ध्यान रखें, ताकि आर्थिक मामले काबू में रहें. तनाव हो सकता है. बेवजह की शॉपिंग ना करें. मेडिटेशन करें, इससे आपको राहत मिलेगी।
वृश्चिक राशि
इस राशि वालों को बुध का उदय कई कष्ट दे सकता है, आपकी सोच और वाणी बेकाबू हो सकती है, जो आपको नुकसान करवाएगी. इसके अलावा आप आर्थिक तंगी झेलेंगे। अचानक से आई यह परेशानी आपको बड़ी परेशानी दे सकती है।
धनु राशि
इस राशि वालों को बता दें कि बुध का उदित होना धनु राशि वालों के जीवन में मुश्किलें बढ़ाएगा. बेकाबू हुए खर्चे आपको बहुत तंग करेंगे. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है। कुछ मामलों में आपके लिए खुद को संभालना ही मुश्किल हो सकता है।
कुंभ राशि
बुध का उदय इस राशि वालों के आर्थिक स्थिति को बुरी तरह हिला सकता है, अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे. बीमारी-दवाओं में पैसा खर्च होगा, आमदनी भी घट सकती है, बेहतर होगा कि रुपये बचाकर चलें, वरना यह वक्त बहुत कठिनाई दे सकता है।
नोट : ये दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।