home page

राशिफल : शनि के नक्षत्र में राहु चमकाएगा 3 राशियों की किस्‍मत, इन राशि वालों करियर में उछाल और मोटा धन

 
Horoscope: Rahu in the constellation of Saturn will brighten the luck of 3 zodiac signs, people of these zodiac signs will get a boost in career and big money
 | 
 Horoscope: Rahu in the constellation of Saturn will brighten the luck of 3 zodiac signs, people of these zodiac signs will get a boost in career and big money
mahendra india news, new delhi

आने वाले समय में कई राशि वालों की किश्मत जागने वाली है। यानि सीधे शब्दों में ये कहे कि शनि के नक्षत्र में राहु 3 राशियों की किस्‍मत चमकाएगा। ज्योतिषार्य के मुताबिक ज्‍योतिष शास्‍त्र में छाया ग्रह राहु को सबसे शक्तिशाली ग्रहों में से एक माना गया है। राहु डेढ़ वर्ष में गोचर करते हैं और हमेशा वक्री चाल चलते हैं। 


बता दें कि कुंडली में राहु की स्थिति जातक को राजा को रंक और रंक को राजा बना सकती है। राहु ने वर्ष 2023 में गोचर करके मीन राशि में इंट्री की थी। अब 18 मई 2025 तक राहु मीन में ही रहेंगे, लेकिन इस दौरान राहु नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। इस वक्तराहु रेवती नक्षत्र में हैं और अब उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में इंट्री करने वाले हैं। 


चमकेगी 3 राशियों की किस्‍मत 
ज्योतिषचार्य पंडित एन के शर्मा ने बताया कि राहु 8 जुलाई को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। राहु नक्षत्र गोचर करके उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में इंट्री करेंगे। उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के स्‍वामी शनि हैं। लिहाजा राहु का शनि के नक्षत्र में इंट्री अहम बदलाव लाएगा। 

WhatsApp Group Join Now


आपको बता दें कि उत्तराभाद्र पद नक्षत्र को अद्भुत नक्षत्रों में से एक माना जाता है. यह नक्षत्र कामयाबी, अध्यात्म, अचानक धन लाभ आदि का कारक माना जाता है। वैसे तो राहु का शनि के साथ मिलना अच्छा नहीं होता है। लेकिन अगर शनि शुभ स्थिति में है, तो इसका सकारात्‍मक असर होता है, जानिए राहु के नक्षत्र परिवर्तन का किन राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ने वाला है। 


वृषभ राशि : 
इस राशि के स्‍वामी शुक्र हैं, जो कि राहु के मित्र ग्रह हैं। राहु का नक्षत्र गोचर इस राशि वालों को बड़ा धन लाभ कराएगा। इसी के साथ ही लंबे वक्त से अटका हुआ कार्य पूरा होगा। आपको अप्रत्‍याशित मदद मिलेगी. शेयर मार्केट से लाभ होगा. हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. 

तुला राशि : 
इस राशि के स्‍वामी के ग्रह भी शुक्र हैं और वे राहु के दोस्त ग्रह होने से इस राशि के जातकों को फायदा देंगे. इन व्यक्तियों की आमदनी बढ़ेगी। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. विदेश से जुड़ा व्यापार करने वालों को खूब लाभ होगा, जॉब करने वालों को पदोन्नति मिलेगी। 

वृश्चिक राशि : 
इस राशि वालों को राहु का नक्षत्र गोचर फायदा देगा। इन व्यक्तियों के रुके हुए कार्य पूरे होंगे, करियर में फायदा होगा। विशेष तौर पर फाइनेंस से जुड़े व्यक्तियों के लिए वक्त अच्‍छा है। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. लेकिन स्वास्थ्य का ख्‍याल रखना होगा। 


नोट : ये दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।