Horoscope: शनि हुआ मंगलवार से ताकतवर, इन चार वालों की खुलेगा भाग्य, इच्छा होगी पूरी
मिलेगी धन दौलत, जानिए किस राशि को क्या मिलेगा फायदा
mahendra india news, new delhi
आज से यानि मंगलवार से शनि बलशाली हो रहा है। ज्योतिषचार्य के अनुसार चार राशि वालों को काफी फायदा मिलने वाला है। क्योंकि वैदिक ज्योतिष में शनि देव को को आयु, दुख, बीमारी, पीड़ा, साइंस, तकनीकी, आयरन, खनिज तेल, श्रम आदि का कारक माना गया है। इसके लिए शनि की स्थिति में छोटा सा परिवर्तन भी बड़ा परिवर्तन लाता है।
आपको बता दें कि 17 जून 2023 से शनि अपनी स्वराशि कुंभ में वक्री हैं और अब वह 29 अगस्त को शनि वक्री अवस्था में ताकतवर होकर भ्रमण करने जा रहा है। शनि की ताकत बढऩे से उनका असर भी सभी राशि वालों के जीवन पर बढ़ जाएगा। चार राशि वालों के लिए ये बलवान शनि बहुत लाभ देने वाले हैं। इन व्यक्तियों को शनि की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। नौकरी व्यापार में तरक्की होगी, धन और मान-सम्मान मिलेगा।
इन राशि वालों के लिए शनि मेहरबान
वृषभ राशि:
आपको शनि देव का ताकतवर होकर वक्री चाल चलना वृषभ राशि के जातकों के जीवन में अच्छे दिन शुरू होंगे। इन व्यक्तियों को हर कार्य में किस्मत का साथ मिलेगा। आप नौकरी में हों या कारोबार में मोटी सफलता मिलेगी। आप एक के बाद एक सफलता हासिल करेंगे, तरक्की करेंगे। धन-धान्य मिलेगा। कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है।
मिथुन राशि:
इस राशि वालों के लिए बहुत ही बड़ा फायदा होगा। मिथुन राशि वालों के लिए भी शनि मंगलवार से बहुत लाभ देंगे। आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा। आपके रिश्ते बेहतर होंगे, आपको जल्द ही कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. कोई मनोकामना पूरी होने से बेहद खुश होंगे. धन लाभ होगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
तुला राशि:
आपकी राशि में ताकतवर शनि देव का वक्री होकर संचरण करना तुला राशि के व्यक्तियों के लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है। आपको किसी विवादित मामले में सफलता मिल सकती है, आपकी जीत होगी, विरोधी परास्त होंगे, किसी बीमारी से मुक्ति मिल सकती है। जीवन में राहत और सुकून आएगा।