home page

Horoscope: इन राशिवालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा, कन्या राशि के लोगों को रुका हुआ पैसा मिलेगा

जानिए किस राशि के लिए कौन सा रंग भाग्यशाली व कौन सा अंक भाग्यशाली
 | 
जानिए किस राशि के लिए कौन सा रंग भाग्यशाली व कौन सा अंक भाग्यशाली

mahendra india news, new delhi
रविवार के ग्रह-नक्षत्र वृद्धि और वर्धमान नाम के शुभ योग बना रहे हैं। रियल स्टेट का काम करने वाले मिथुन राशि के लोगों के लिए दिन अच्छा है। कन्या राशि के लोगों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है। मेष राशि वालों को बिजनेस में लापरवाही से नुकसान हो सकता है। निवेश करने के लिए कर्क राशि वालों का दिन ठीक नहीं है।


मेष - 
इनकी दिनचर्या में सुधार लाकर आप में आप महत्वपूर्ण कार्यों को व्यवस्थित रूप से संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। कोई मुश्किल मुकाम को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम भी होंगे। सकारात्मक प्रवृत्ति व्यक्तिके सानिध्य में भी रहे। कहीं भी पैसा लगाने से पहले अनुभव में लोगों से विचार विमर्श करना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9

वृष - आपकी सामाजिक तथा पारिवारिक गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी, जिससे दिनचर्या से भी राहत मिलेगी और आपका मान-सम्मान और पहचान बढ़ेगी। छात्र  अपनी पढ़ाई पर और अधिक फोकस रहेंगे, कोई भी परेशानी होने पर अपने अध्यापक से सहयोग लेने में हिचकिचाये नहीं। आपके किसी मेहमान के आगमन संबंधी शुभ समाचार मिलने से घर में उत्सव का माहौल रहेगा।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5

WhatsApp Group Join Now

मिथुन - 
धैर्य और संयम से अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करते जाए, अपनी प्रतिभा और योग्यता को साबित करने का अवसर मिलेगा। घर परिवार तथा व्यवसाय में उचित सामंजस्य बना रहेगा।  स्वभाव में थोड़ा लचीलापन बनाकर रखना जरूरी है। जिद और गुस्से में परिस्थितियां बिगड़ भी जाती हैं।ऑनलाइन बिजनेस में स्वयं को अपडेट रखने की जरूरत है। 
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3

कर्क - 
आपका संयमित व्यवहार और विनम्रता से कोई काम निकलवाने में समर्थ रहेंगे। स्वयं को अपडेट करने का समय है कोई नया डिप्लोमा आदि भी शुरू कर सकते हैं। रुका हुआ या अटका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। संबंधियों के सहयोग द्वारा कई समस्याओं का हल भी मिलेगा। उच्च शिक्षा हेतु अध्ययनरत विद्यार्थियों को किसी प्रकार का व्यवधान आ सकता है। निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। 
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- वन

सिंह - 
आज आपको कुछ संभावनाएं सामने आएंगी, जो की फायदेमंद भी रहेंगे इसलिए समय की कीमत और महत्व का सम्मान करें। बच्चों के सुंदर भविष्य संबंधी योजनाएं बनेंगी।क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें। योजनाएं व प्लानिंग भी बीच में रह जाएंगी।  प्रभावशाली लोगों से मुलाकात के अवसर मिलेंगे।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 7

कन्या -
आप अपनी योजनाओं को फलीभूत करने का अनुकूल मौका है। भरपूर प्रयास करें। अपने मनपसंद कार्य के लिए भी समय निकालना आपको प्रफुल्लित और ऊर्जावान बनाएगा। तनाव की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से हल निकालना उचित रहेगा। घर में खुशनुमा तथा अनुशासन पूर्ण माहौल रहेगा। 
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 2

तुला -
आप में सजगता और धैर्य आएगा। सामाजिक अथवा सोसाइटी संबंधी गतिविधियों में भी जरूर अपना योगदान दें। इससे संपर्क बढ़ेंगे तथा आपकी पहचान भी बढ़ेगी। वाद-विवाद ना बढ़े, इस बात का ज्यादा ध्यान रखें। इसकी वजह से कुछ बनते हुए कार्यों में विघ्न भी पड़ सकता है।  व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा की स्थिति रहेगी। 

भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 4

वृश्चिक - 
आप में आज मेहनत की अधिकता रहेगी, लेकिन सफलता और यश भी सुनिश्चित है। आपका दिन ज्ञानवर्धक तथा उत्तम साहित्य पढऩे में व्यतीत होगा। किसी जरूरतमंद मित्र की सहायता करना आपको आत्मिक सुकून देगा। आप जीवन की हर कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। बिना बात ही किसी से उलझ सकते हैं। कहीं से कोई अशुभ या प्रिय समाचार मिलने से मन में कुछ उदासी रहेगी। इस समय मौसमी बीमारियों का संकेत मिल रहा है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5

धनु -
आज छोटी-मोटी नकारात्मक बातों में मूड खराब करने के बजाय उन्हें नजरअंदाज करें, इससे आपके विचार शैली में भी आश्चर्यजनक परिवर्तन आएगा। आपका कोई खास व्यक्ति ही आपके लिए अहित करने की कोशिश करेगा, जिस वजह से मन कुछ आहत होगा। व्यवसायिक कार्य प्रणाली अभी यथावत ही रहेगी। 
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2

मकर - 
व्यक्तिगत तथा व्यावसायिक संबंधी न्यू जानकारियां लेने में फोकस रहे, इससे आपको व्यवस्थित होने में सहयोग मिलेगा। अपने व्यक्तित्व और दिनचर्या में बदलाव लाने संबंधी प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। इस समय बच्चों की गतिविधियों और संगति पर भी पैनी नजर रखना जरूरी है।  व्यवसाय के विस्तार संबंधी योजनाएं बनेगी और काफी हद तक सफलता भी मिलेगी होगी। अपनी गतिविधियों को किसी से शेयर ना करें। सहकर्मियों के साथ मित्रवत व्यवहार रखें। 
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 6

कुंभ - 
आपका आज दिन भर मन में सकारात्मक विचार रहेंगे और आप पूरी ऊर्जा से अपने गतिविधियां व्यवस्थित रखेंगे। खास लोगों के साथ मुलाकात का अवसर मिलेगा। अपने ऊपर ज्यादा जिम्मेदारियां ना लें तथा अपनी क्षमता के अनुसार ही कार्य करें। युवा वर्ग जोश में आकर कोई ऐसा कार्य न करें । बिजनेस में सुधार लाने के लिए कार्य प्रणाली में बदलाव लाना होगा इंटरनेट मीडिया तथा पब्लिक रिलेशन में भी अपनी उपस्थिति बनाए रखें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 2

मीन - 
आपको आज अपनी मेहनत और योग्यता से किसी काम में बेहतरीन सफलता हासिल करने वाले हैं। कोई नजदीकी अथवा दूरदराज यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है। जो कि यादगार रहेगा। किसी व्यक्तिगत कारणों की वजह से तनाव रह सकता है। परंतु तनाव लेने की बजाय सूझबूझ से समस्या का हल निकाले वरना इसका नकारात्मक असर परिवार पर भी पड़ेगा। इस समय व्यवसाय में कुछ परेशानियां बनी रहेंगी। 
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5