इस मौसम में कैसे करें लड्डू गोपाल की सेवा, जानिए क्या है लड्डू गोपाल की सेवा के नियम

इस मौसम में कैसे करें लड्डू गोपाल की सेवा, जानिए क्या है लड्डू गोपाल की सेवा के नियम
इस मौसम में लड्ड गोपाल की पूजा का विशेष महत्व है। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में धार्मिक ग्रंथों में अलग-अलग मौसम में लड्डू गोपाल की पूजा करने के नियम भी अलग-अलग बताए गए हैं। इस गर्मी के मौसम में आपको जानकारी दे रहे हैं कि गर्मी के मौसम में लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करें। क्योंकि इस मौसम में उनकी पूजा विधि बदल जाती है।
गर्मी में ऐसे करें सेवा
आपको बता दें कि इस मौसम में लड्डू गोपाल को सूर्योदय से पहले उठाएं। इसके बाद नहा कराकर उनका श्रृंगार आदि करें और माखन मिश्री का भोग लगाएं।
सूर्यादय से पहले जगाएं
बता दें कि इस मौसम के दिनों में भगवान लड्डू गोपाल को गर्मी ना लगे इसकी व्यवस्था करें। जहां उन्हें विराजमान किया गया है वहां शीतलता बनी रहे इसका प्रबंध जरूर करें।
शीतलता
इसी के साथ ही लड्डू गोपाल की पूजा करते वक्त हम हर दिन उनको चंदन लगाते हैं क्योंकि उनको चंदन काफी मनपसंद होता है। लेकिन गर्मी के दिनों में इसकी मात्रा बढ़ा दें। गर्मी के दिनों में उनके माथे हाथ और पांवों पर चंदन जरूर लगाएं।
इसी के साथ ही आपको बता दें कि गर्मी के दिनों में कुछ ऐसे इत्र होते हैं, इनको लगाने से शीतलता मिलती है। ऐसे में उनकी पूजा करने के बाद उनको इत्र जरूर लगाएं। वही लड्डू गोपाल को हल्के कपड़े पहनाएं ताकि उनको भी गर्मी न लगे। उनके बैठने के स्थान पर फूलों की चादर बिछाएं।
वहीं आपको बता दें कि भगवान के पास भी पीने के लिए पानी रखें। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि उस पानी को हर दो तीन घंटे में बदल दें।
भगवान के पास रखें पानी
इसी के साथ ही गर्मी का मौसम देखते हुए पास में पानी जरूर रखें।
नोट= आपको बता दें कि ये जानकारी हम सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित दी गई है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।