home page

अगर इन अक्षर से शुरू होता है आपका नाम तो जिंदगी में मिलती है बड़ी सफलता, बनते हैं धनवान

जानिए किन अक्षर के नाम वालों को जीवन में मिलती है कामयाबी 
 | 
जानिए किन अक्षर के नाम वालों को जीवन में मिलती है कामयाबी 

mahendra india news, new delhi

जीवन में नाम का भी अलग ही महत्व है, नाम से शुरू होने वाले पहले अक्षर का भी जिंदगी से अलग जुड़वा होता है। क्योंकि जिस तरह हाथों की रेखाएं, कुंडली, जन्‍मतिथि के माध्यम से व्‍यक्ति को भविष्‍यफल बताया जाता है। उसी प्रकार से व्‍यक्ति के नाम के पहले अक्षर से भी उसके करियर, आर्थिक स्थिति, पर्सनालिटी आदि के बारे में जाना जा सकता है। 


आपको बता दें कि  ज्‍योतिष की इस शाखा को नेम ऐस्‍ट्रोलॉजी कहते हैं, नेम ऐस्‍ट्रोलॉजी में नाम के पहले अक्षर के आधार पर जातकों के व्‍यवहार, पर्सनालिटी, करियर आदि के बारे में बताया गया है, इसके मुताबिक 2 अल्‍फाबेट ऐसे हैं,  इनमें जातक का नाम शुरू हो तो उसे जीवन में बड़ी सफलता मिलती है, यह लोग अपने जीवन में खूब धन-दौलत भी कमाते हैं। 

कई ऐसे लोग जिनका नाम टी अक्षर से शुरू होता है वह व्यक्तिरियर और आर्थिक स्थिति के मामलों में बड़े भाग्‍यशाली होते हैं, इन जातकों को करियर में ऊंचा मुकाम हासिल होता है। इसी के साथ ही यह व्यक्ति खूब पैसा भी कमाते हैं। यह व्यक्तिघूमने के बहुत शौकीन होते हैं और ज्‍यादातर समय ट्रैवल करते रहते है, यह व्यक्ति एक समय पर ज्‍यादा देर तक नहीं रुक पाते हैं और अपना बैग करके निकल पड़ते हैं, यह लोग स्‍वभाव से काफी मिलनसार भी होते हैं. उन्‍हें नए लोगों से मिलना और बात करना भी बहुत पसंद होता है

WhatsApp Group Join Now

वाई अक्षर से शुरू हो नाम 
जिन व्यक्तियों का नाम वाई अक्षर से शुरू हो तो ऐसे जातक बहुत खास होते हैं, इन व्यक्तियों का कॉन्फिडेंस लेवल काफी अच्छा रहता है, यह जातक अपना कार्य खुद करना पसंद करते हैं और दूसरों से मदद लेने से बचते हैं। हालांकि ये व्यक्ति दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, यह जातक अपने करियर में बड़ी कामयाबी हासिल करते हैं। इसी के साथ ही यह अच्छी आमदनी भी करते हैं और इस कारण उन्‍हें कभी भी धन की कमी नहीं होती। 
ये जो सूचना दी गई है, यह जानकारी सामान्य मान्यताओं व जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।