home page

हरियाणा में श्री बाबा तारा जी कुटिया सिरसा में आयोजित भंडारे में लाखों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

 | 
हरियाणा में श्री बाबा तारा जी कुटिया सिरसा में आयोजित भंडारे में लाखों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में रानियां रोड़ स्थित श्री तारकेश्वरधाम में महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को भगवान शिव का पूजन और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें SIRSA के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा, श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने सपरिवार विश्व शांति और सभी की सुख समृद्धि की कामना को लेकर आहुतियां डाली और बाद में  शिवालय में जलाभिषेक किया। इस अवसर पर पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। 

इस दौरान श्री तारकेश्वर धाम को भव्य रूप से सजाया गया था। उधर सत्संग स्थल पर विधायक गोपाल कांडा ने जिले भर से आए लोगों से मुलाकात, लोगों ने अपनी समस्याएं उनके  समक्ष रखी जिसक ा उन्होंने अधिकारियों से फोन पर बात कर समाधान करवाया। इससे पहले श्री बाबा तारा की सुबह के समय पूजा अर्चना के बाद श्री बाबा तारा कुटिया के समीप स्थित यज्ञशाला में हवन का आयोजन किया गया। 

SIRSA के MLA, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा, श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा और परिवार के सदस्यों ने  विश्व शांति और सभी की सुख समृद्धि की कामना को लेकर आहुति डाली और बाद में विशाल शिवालय में जलाभिषेक किया। यह हवन विद्वान पुजारियों की देखरेख में संपन्न हुआ।  गोबिंद कांडा और उनके धर्मपत्नी सरिता कांंडा ने परिवार  के  सदस्यों के साथ श्री बाबा तारा जी की आरती की। विधायक गोपाल कांडा ने  सपरिवार पूजन किया। इसके बाद विशाल शिवालय में जाकर पहले श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना की बाद में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। कांडा परिवार के सभी सदस्यों विधायक गोपाल कांडा, सरस्वती कांडा,  गोबिंद कांडा, सरिता कांडा, संगीता कांडा पूर्व पार्षद सुमन कंदोई, कोकिला अग्रवाल, जलज अग्रवाल, संगीता गर्ग, बेबी, सुशीला कांडा नारंग,  पुनीत नारंग, हर्षा कांडा बिंदल, संस्कृति कांडा गोयल, राहुल गोयल, दया गोयल कांडा, धवल कांडा, धैर्य कांडा,  माधव अग्रवाल, विवान बिंदल, लाभांशी कांडा, विदुषी गर्ग, पूनम सेठी, विवान, प्रांजय नारंग, अलिशबा, ने  विधिवत रूप से पूजन और जलाभिषेक किया।

WhatsApp Group Join Now


SIRSA MLA गोपाल कांडा और मुख्यसेवक गोबिंद कांडा ने सभी की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज  गोबिंद कांडा ने सभी को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि सावन मास में शिव की पूजा करने से बाधाएं समाप्त होती है और जीवन में सुख समृद्धि आती है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं और अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इसलिए सावन में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है।

देवी देवताओं की झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
हाथी गेट के पास से ही कुटिया की ओर जाने के लिए अलग से रास्ता बनाया गया था, इस पार्क में देवी देवताओं की झांकियां लगाई गई थी। श्रद्धालु देवी देवताओं की मूर्तियों के आगे शीश नवाकर श्री बाबा तारा जी की समाधि की ओर प्रस्थान कर रहे थे।  श्रद्धालुओं ने श्रीराम वाटिका में पहुंचकर भगवान श्रीराम की 31 फुट ऊंची प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया, श्रद्धालु ने वहां पर सेल्फी भी ली।  इसके साथ ही पूजा करते हुए हाथी,श्रीराम धुन गाते हनुमान और वानर सेना आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।


भंडारे में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण की प्रसाद
सत्संग स्थल में भंडारे का आयोजन किया गया , पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग बैठने के प्रबंध किए गए थे। बूढ़े, बच्चे, जवान और महिलाएं भी सेवा करने में पीछे नहीं थे। बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।  लाखों की संख्या में श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। समाधि परिसर से लेकर कुटिया के मुख्यद्वार रानियां रोड पर श्रद्धालुओं की भीड़ ही भीड़ जुटी हुई थी, लोग कई कई कतार में चल रहे थे। गोबिंद कांडा व्यवस्था पर पूरी निगरानी रखे हुए थे ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो। उन्होंने माता-पिता से बिछुडी एक बच्ची का हाथ पकडक़र पूरे पंडाल में लेकर गए, बाद में बच्ची को उसकी मां के हवाले किया गया।


सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह रही चाक चौबंद
श्री बाबा तारा जी कुटिया पर आयोजित भंडारे में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते है जिन्हें देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, एक ओर बाहर रानिया रोड़ पर पुलिसकर्मी गस्त कर रहे थे तो हर द्वार पर पुरूष और महिला पुलिसकर्मी तैनात थे। इसके साथ ही कुटिया परिसर में जगह जगह पर पुलिसकर्मी तैनात थे। दूसरी ओर कुटिया के सेवादार भी जिम्मेदारी से डयूटी निभा रहे थे।