सिरसा में थ्री इन वन एमएसजी भंडारा व डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना भंडारा की खुशी में जनकल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच शिविर आयोजित

 | 
In Sirsa, a public welfare charitable medical checkup camp was organized in celebration of the Three in One MSG Bhandara and the Spiritual Establishment Bhandara of Dera Sacha Sauda
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में थ्री इन वन एमएसजी भंडारा व रूहानी स्थापना दिवस रविवार को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की ओर से देश के अलग-अलग राज्यों में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा सिरसा से पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग फरमाया। इससे पूर्व समस्त साध-संगत ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर पूज्य गुरु जी को पावन भंडारे की बधाई दी। इस अवसर पर आशीर्वाद मुहिम के तहत साध-संगत द्वारा बनाकर दिए गए मकानों की चाबियां पात्र परिवारों को सौंपी। वहीं पावन भंडारे की खुशी में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी होस्पिटल्स में जनकल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। 


जिसकी शुरुआत उपस्थित चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों की ओर से अरदास का शब्द बोलकर व धन-धन सतगुरु  तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर किया गया। इसके पश्चात अलग-अलग कैबिनों में चिकित्सकों की ओर से मरीजों की जांच की गई। कैंप का लाभ उठाने के लिए आस-पास व दूरदराज से काफी संख्या में मरीज पहुंचे। चिकित्सकों की ओर से मरीजों को सही परामर्श दिया। इसके अलावा उन्हें दवाइयां भी फ्री दी गई। वहीं थ्री इन वन एमएसजी भंडारा की खुशी में ड्राप मुहिम के तहत डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी व उनकी बेटी हनीप्रीत इन्सां की ओर से डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गद्दीनशीन परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की जन्मस्थली श्रीजलालआणा सहिब व अपनी जन्मस्थली राजस्थान के श्रीगुरुसर मोड़िया के अलावा सिरसा के आस-पास के गांवों में 10 आरओ युक्त वाटर कूलर लगाए गए, ताकि राहगीरों को ठंडा व स्वच्छ पेयजल मिल

News Hub