शनिदेव गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में, 3 राशियों को दिलाएंगे कामयाबी, धन-दौलत की होगी बरसात

mahendra india news, new delhi
आने वाले समय में कई राशि वालों के दिन अच्छे आने वाले हैं। इससे इन राशि वालों पर धन दौलत की बरसात होगी। आपको बता दें कि शनिदेव ने 6 अप्रैल को नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में गोचर किया है. इसके बाद 3 अक्टूबर 2024 तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। इस नक्षत्र में रहकर शनिदेव तीन राशियों को बड़ी कामयाबी दिलाएंगे। शनिदेव की कृपा से कार्यों पूरे होंगे और खूब धन-संपदा आएगी।
बता दें कि हिन्दू धर्म में शनिदेव को कर्मफलदाता कहा जाता है. शनिदेव व्यक्ति को कर्मों का फल देते हैं, जिन व्यक्तियों पर शनिदेव मेहरबान रहते हैं उनको खूब कामयाबी मिलती है और आर्थिक समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं। ज्योतिष गणना के मुताबिक शनि देव ढाई वर्षों बाद राशि बदलते हैं. इसके अलावा शनि का नक्षत्र परिवर्तन सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है.
वृषभ राशि
इस राशि के जातकों पर शनिदेव की कृपा बनी रहेगी, कोई कार्य अधूरे रह गए थे तो उसमें कामयाबी मिलेगी। कार्यों में भाग्य का पूर्ण साथ मिलेगा। सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी, जॉब कर रहे व्यक्तियों के कार्य की तारीफ हो सकती है। अच्छे काम को देखते हुए प्रमोशन भी हो सकता है. शनिदेव की कृपा से आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और बैंक बेंलेस की स्थिति भी सही रहेगी। इसी के साथ ही समाज में मान-सम्मान मिलेगा।
कन्या राशि
इस राशि के जातकों पर शनिदेव की कृपा बनी रहेगी। अगर कोई कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामला चल रहा है तो वो खत्म होगा। स्वजनों में अगर किसी से वाद-विवाद चल रहा है तो वो खत्म हो सकता है। कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी. नौकरी कर रहे लोगों की पद बढ़ाई जा सकती है. व्यापारियों के व्यापार का विस्तार हो सकता है। जो विद्यार्थी छात्र जा कर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं उन्हें कामयाबी हासिल हो सकती है।
सिंह राशि
इस राशि के जातकों के लिए शनिदेव का नक्षत्र गोचर अपार कामयाबी दिलाएगा। पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे और शादीशुदा व्यक्तियों की जिंदगी में आ रही समस्याएं दूर होंगी। जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा। जिन व्यक्तियों की शादी नहीं हुई है, उन व्यक्तियों को रिश्ते आ सकते हैं. निवेश करने पर अच्छा रिजल्ट मिलेगा. आय के नए सोर्स बनेंगे जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी।