home page

Jaya kishori: सूकून और शांति चाहिए, तो आज ही अपना लें Jaya kishori के ये विचार

 | 
Jaya Kishori: If you want peace and tranquility, then adopt these thoughts of Jaya Kishori today
mahendra india news, new delhi
 
Jaya kishori: सूकून और शांति चाहिए, तो आज ही अपना लें जया किशोरी के ये विचार

Jaya kishori: जयाकिशोरी एक प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर है। वह अपनी कथाओं के लिए पुरी दूनिया में मशहूर है। लोग जया किशोरी के प्रवचन सुनकर उसपर अमल करते हैं। आज हम आपको जया किशोरी के अनमोल प्रवचन के बारे में जानेंगे।

जया किशोरी जी कहतीं हैं कि लोगों को किसी के साथ कभी भी जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए। उनका कहना है कि जबरदस्ती करने से किसी भी चीज का हल नहीं होता है।इसके अलावा जया किशोरी कहतीं हैं कि भगवान व्यक्ति को रास्ता दिखाते हैं, पर जबरदस्ती उन्हें उस रास्ते पर चलने के लिए नहीं कहते हैं।

उनका कहना है कि सही रास्ते पर चलना है या गलत रास्ते पर जाना है, ये व्यक्ति का ही काम होता है। अगर व्यक्ति कहे कि उसे खाई वाले रास्ते पर जाना है, उसे मरना है, उसे गिरना है तो उसे भगवान कभी नहीं रोकते हैं।

पढ़िए जया किशोरी के विचार...

-आत्मविश्वास सबसे अच्छा पहनावा है।

-मुसीबतों से भागना, नई मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है।

-महान कार्य छोटे–छोटे कार्यों से बने होते हैं। 

-मनुष्य तब तक नए महासागरों की खोज नही कर सकता, जब तक की उसमें अपना किनारा छोड़ने की हिम्मत न हो।

-अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा, मैं कहती हूँ, माँ बाप की सेवा करो धरती ही स्वर्ग बन जायेगी। 

WhatsApp Group Join Now

-अगर जिन्दगी मे सुकून चाहते हो तो लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो। 

-अपनी सोच को बेहतर कैसे बनाया जाये ये सीखने से बेहतर कुछ नहीं है।

-सफलता हमारा परिचय दुनिया से कराती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय कराती है। 

-जो दान बिना सत्कार के, कुपात्र को दिया जाता है, वह तमस दान कहलाता है।