home page

Jaya Kishori: जया किशोरी ने सत्संग के दौरान किया डांस, खूब किया डांस, कृष्ण भक्ति में डूबे भक्त

जय किशोारी ने इस भजन पर किया डांस 
 | 
जय किशोारी ने इस भजन पर किया डांस 

mahendra india news, new delhi
जया किशोरी आए दिन चर्चा में रहती है। अब जया किशोरी डांस को लेकर चर्चा में है। जया किशोरी अपनी कृष्ण भक्ति में लीन रहती है। आपको बता दें कि प्रतिदिन जया किशोरी भजन कीर्तन के साथ साथ सत्संग भी करती है।  


इस गीत पर कर रही डांस 
आपको बता दें कि जिस वीडियो में जया किशोरी डांस कर रही है। जया किशोरी किस तरह सत्संग के बीच खूब डांस किया है और साथ ही साथ कृष्ण भक्ति में डूबे भक्तहुए हैं। जया किशोरी भजन ऐसा असर है मेरे सांवरे के प्यार में, नाच के दिखाए सबको, एक मिनट की इस वीडियो में जया किशोरी खूब झूम रही है। इसी के साथ भक्त भी भजन गा रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर यह वीडिया खूब वायरल हो रहा है। 

राजस्थान के छोटे से गांव सुजानगढ़ में साल 1995 में जन्मीं जया किशोरी के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा बातें जानने के लिए इच्छुक रहते हैं। उनके एक-एक वीडियो को लाखों-करोड़ों में व्यूज मिलते हैं सात साल की उम्र से ही वह अध्यात्म की दुनिया से जुड़ गई थीं।