home page

कैलाश की यात्रा 13 मई से होगी शुरू, श्री बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट

 | 
श्री बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट
 

कैलाश की यात्रा 13 मई से होगी शुरू, श्री बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट

देश की बड़ी खबरों में आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा 13 मई से शुरू होगी। इस यात्रा मेंं प्रथम चरण में कुल 49 यात्री शामिल होंगे, इनमें से 34 यात्री काठगोदाम से जबकि 15 यात्री धारचूला से हैं। इस यात्रा को देखते हुए कुमाऊं मंडल विकास निगम भी तैयारियां पूरी कर ली है। 

 निगम के अनुसार अब तक 600 यात्री इस यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। आपको बता दें कि इस यात्रा के लिए पंजीकरण करने वाले व्यक्तियों में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के यात्री शामिल हैं। 

उत्तराखंड में श्री बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट
उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के रविवार को कपाट खुल गए हैं। चार धाम में शामिल बद्रीनाथ मंदिर के कपाट को पूरे विधि-विधान, वैदिक मंत्रोच्चार और बद्री विशाल की जय के नारों के साथ खोले गए। इससे पहले ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर के बाहर गणेश पूजा हुई। बद्रीनाथ मंदिर को माह में श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है, मंदिर के कपाट पिछले वर्ष 14 नवंबर 2023 को बंद हुए थे। 

WhatsApp Group Join Now