home page

खाटू श्याम बाबा: खाटू श्याम मंदिर से घर लौटते समय जरूर लेकर आएं ये चीजें, श्याम बाबा की बनी रहेगी कृपा

 | 
खाटू श्याम बाबा: खाटू श्याम मंदिर से घर लौटते समय जरूर लेकर आएं ये चीजें, श्याम बाबा की बनी रहेगी कृपा

mahendra india news, new delhi

राजस्थान के सीकर में हारे का सहारा बाबा श्याम देश में ही नहीं विदेश में भी फेमस है। यहां पर दिन रात भक्तों का आना जाना लगा रहता है। खाटू श्याम बाबा को कलियुग का भगवान कहा जाता है और मान्यता है कि इनके दर्शन मात्र से ही भक्तों के कष्ट मिट जाते हैं। अगर आप भी दर्शन के लिए खाटू श्याम मंदिर जा रहे हैं तो लौटते वक्त वहां से कुछ चीजें जरूर साथ लेकर आएं। 


खाटू श्याम मंदिर से क्या वस्तु लेकर आए
बाबा श्याम मंदिर में जाकर भक्तबाबा को प्रसाद चढ़ाते हैं। मान्यता है कि खाटू श्याम मंदिर से वापस आते समय साथ में प्रसाद जरूर लेकर आना चाहिए. इससे घर और परिवार पर खाटू श्याम की कृपा बनी रहती है। 


खाटू श्याम मंदिर की मिट्टी घर लाना बहुत ही शुभ होता है। इस मिट्टी को घर में लगे तुलसी के पौधे में डाल दें,  इससे घर में बरकत आती है। 

खाटू श्याम मंदिर से इत्र लेकर आना भी शुभ माना गया है। इस इत्र का घर में छिड़काव करने से सुख—शांति और सौभाग्य आता है। खाटू श्याम बाबा का मुख्य श्रृंगार मोर पंख है, इसलिए मंदिर से लौटते वक्त मोर पंख साथ लेकर आएं। इससे खाटू श्याम भगवान की कृपा बनी रहेगी। 

WhatsApp Group Join Now


राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर में एक कुंड है इसका पानी घर लाना शुभ होता है। इस जल रोग व दोष दूर होते हैं।