home page

Khatu Shyam Dham: खाटू मेला शुरू होते ही भक्तों की बढ़ने लगी भीड़, मेले में रखे हैं ये खास इंतजाम

 | 
Khatu Shyam Dham: As soon as Khatu fair started, the crowd of devotees started increasing, these special arrangements have been made in the fair
mahendra india news, new delhi

 राजस्थान में सीकर जिले में फेमस Khatu Shyam Dham खाटूश्याम जी मंदिर में हर वर्ष की तरह फाल्गुनी लक्खी मेला 2025 शुरू हो गये हैं। खाटूश्याम जी के दरबार के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गये हैं। यह मेला 11 दिन तक चलने वाला है, जहां बाबा श्याम भक्तों की अर्जी सुनेंगे और दर्शन देंगे। आपको बता दें कि एकादशी तक लगातार 271 घंटे खाटू श्याम बाबा भक्तों की फरियाद सुनने वाले हैं। खाटू श्याम Khatu Shyam Dham में मेले को लेकर मंदिर कमेटी और प्रशासन द्वारा पूरी तरह तैयारियां की गई है। जिससे किस भी भक्तको कोई परेशानी न हो। 

मेले में रखे गए हैं खास इंतजाम 
खाटू श्याम मेला में यहां 5000 पुलिसकर्मी रहेंगे
1500 छातों से श्रद्धालुओं को छांव की सुविधा दी जाएगी

14 हेड कैमरा श्रद्धालुओं पर निगरानी रखेंगे।
400 सीसीटीवी कैमरों से मेले की निगरानी होने वाली है।
इसी के साथ 325 चिकित्साकर्मी यहां मौजूद रहेंगे
वहीं 150 कारीगर बाबा का दरबार सजाने वाले हैं।
12 स्थानों पर मेडिकल शिविर रहेंगे।
23 एम्बुलेंस यहां तैनात रहेंगे।
13 बाइक एम्बुलेंस भी यहां रहेंगी ​

आपको बता दें कि खाटू श्याम मंदिर को सजाने के लिए 120 बंगाली कारीगर खास तौर पर खाटूश्याम जी पहुंचे हैं। यह अपने शिल्प कौशल से मंदिर को दिव्य रूप देने में लगे हुए हैं। इसी के साथ ही आपको बता दें कि बता दें, मेले में मंदिर परिसर के लिए फूल 8 देशों से मंगवाएं गए हैं, इनमें हॉलेंड, साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, न्यूजीलैंड, चीन, इटली, बैंकाक के हाइडेजिया, पिनोनोप्सी, इंपोशिया देश शामिल हैं। इनमें रेड बेरी, ऑर्चिड सहित दो दर्जन प्रकार के फूल हैं, इसी के साथ ही साथ ही भारत के गुलाब, कार्निशियन, लीली एंथोरियम्, एल्कोनिया, किशतिवाम सहित 65 किस्म के फूल भी लगाए गए हैं।
 

WhatsApp Group Join Now