Khatu Shyam Dham: खाटू श्याम जी धाम जाकर करें आप जरूर ये काम, मिलेगा हारे के सहारे का सहयोग
राजस्थान में सीकर जिले के अंदर बाबा खाटू श्याम धाम में भक्तों की भीड़ हमेशा लगी रहती है। इस गर्मी के मौसम में भी भक्तों की भीड़ लगी हुई है। खाटू श्याम जी को हारे का सहारा, तीन बाण धारी और शीश का दानी आदि कई नामों से जाना जाता है। मान्यता है कि खाटू श्याम जी हारे कासहारा बनाते हैं और अपने भक्तो को सभी कष्टों से उबारते हैं।
आपको बता दें कि असल में खाटू श्याम जी भीम के पौते और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक हैं, जिनका जिक्र महाभारत युद्ध के दौरान मिलता है। ऐसे में अगर आप खाटू श्याम बाबा जी के मंदिर जाने का योजना बना रहे हैं, तो ये काम जरूर करें, ताकि आपको खाटू नरेश की कृपा मिल सके
मिला था ये आशीर्वाद
बता दें कि बर्बरीक को अपने शीश का दान करने पर भगवान श्रीकृष्ण ने यह आशीर्वाद दिया था कि कलयुग में तुम्हें मेरे नाम से ही पूजा जाएगा और प्रसिद्धि मिलेगी। इसलिए आज हम सभी उन्हें खाटू श्याम नाम से जानते हैं।
इस तरह लगाएं अरदास
अगर आप सबसे पहले बाबा के चरणों में अपनी अरदास या अर्जी लगाने के लिए आप एक लाल रंग का पैन सूखा नारियल और एक लाल रंग का धागा खरीद लें। इसके बाद अपने घर में पूजा स्थान पर बैठकर लाल पैन से एक नए पेज पर अपनी मनोकामना लिख दें।
अब इच्छा लिखे हुए इस पेज को मोड़कर अपनी श्रद्धा के मुताबिक दक्षिणा रखें। इसके बाद पेज और दक्षिणा के साथ नारियल को भी लाल धागे से बांध दें। अब अपनी अरदास को बाबा खाटू श्याम जी के मंदिर में अर्पित कर दें और उसके पूरे होने की कामना करें।
ध्यान रखें ये बातें
आपको बता दें कि अपनी मनोकामना लिखते वक्तइस बात का ध्यान रखें, कि एक बार में एक ही इच्छा लिखें। इसी के साथ ही कोई ऐसी मनोकामना भी न लिखें, इसके पूरे होने की उम्मीद न हो न फिर जिसमें किसी का अहित छुपा हो। खाटू श्याम बाबा के चरणों में हमेशा साफ मन से अरदास लगाएं और पूरा विश्वास रखें।
कर सकते हैं यह काम
आपको बता दें कि अगर आप किसी कारण से बाबा खाटू श्याम जी के मंदिर नहीं जा पा रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में अपने घर पर ही अरदास लगा सकते हैं। इसके लिए बाबा खाटू श्याम की मूर्ति या तस्वीर के सामने अपनी अर्जी चढ़ाएं और सच्चे मन से खाटू बाबा के सामने अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए प्रार्थना करें।
