home page

Khatu Shyamji: खाटू श्यामजी 19 घंटे बंद रहेगा दरबार, माथा टेकने से पहले तिथि और समय देखकर निकले

 | 
खाटू श्यामजी 19 घंटे बंद रहेगा दरबार, माथा टेकने से पहले तिथि और समय देखकर निकले
mahendra india news, new delhi

हारे के सहारे खाटू श्याम मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। गर्मी की छुट्टी होने से हर कोई बाबा के दरबार में माथा टेकर कर आना चाहता है। क्योंकि राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा खाटू श्यामजी की महिमा देश विदेश में है, बाबा के भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं। 


आपको बता दें कि अगर आप भी हारे के सहारे कलयुग के अवतार बाबा श्याम के दर्शन करने जा रहे हैं तो ये समाचार आपके लिए है। बाबा श्याम मंदिर के कपाट 19 घंटे के लिए बंद रहने वाले हैं। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने लेटर के माध्यम से इसकी सूचना जारी की है। मंदिर में बाबा की विशेष पूजा और तिलक के कारण खाटू श्यामजी के दर्शन बंद रहेंगे। 

श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया अमावस्या के बाद श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा होगी। इसी के साथ ही 10 जून को बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार होगा, इसलिए 9 जून रात्रि 10 बजे से 10 जून शाम 5 बजे तक बाबा शाम के गर्भ गृह के कपाट बंद रहेंगे। 

WhatsApp Group Join Now

बाबा के 10 जून की शाम खुलेंगे कपाट
आपको बता दें कि बाबा श्याम के मंदिर के कपाट 10 जून को शाम 5:00 बजे मंगला आरती के वक्त खोले जाएंगे. मंदिर कमेटी ने लेटर जारी कर सभी श्याम श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वो बताये गए वक्तपर यहां न आएं. कपाट खुलने के बाद बाबा के दर्शन के लिए मंदिर आएं। 


आपको बता दें कि काली अमावस्या के बाद बाबा श्याम का विशेष पूजा और श्रृंगार किया जाएगा। बाबा के विशेष पूजा में 12 से 15 घंटे का वक्त लगता है। इसके अलावा श्याम के विशेष श्रंगार में भी करीबन 5 से 6 घंटे का वक्तलगता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बाबा श्याम मंदिर के कपाट आम दर्शनों के लिए 19 घंटे बंद रहेंगे।