home page

सीख: हमें अपने जीवन से बुराइयों को खत्म करने का व्रत रखना चाहिए :ब्रह्माकुमारी बिंदु बहन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वर विश्वविद्यालय बकरियां वाली में शिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया 

 | 
 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वर विश्वविद्यालय बकरियां वाली में शिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया 

mahendra india news, new delhi

सिरसा जिले के गांव बकरियांवाली में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वर विश्वविद्यालय बकरियांवाली में शिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाथूसरी चौपटा ब्लॉक समिति के अध्यक्ष सूरजभान बुमरा ने शिरकत की । 

 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वर विश्वविद्यालय बकरियां वाली में शिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया 
पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बुमरा ने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज एक ऐसा विद्यालय है जहां आने पर बहुत शांति का अनुभव होता है और उन्होंने शिवरात्रि के पावन पर्व की सबको मुबारक दी। इस कार्यक्रम में सिरसा से पधारे ब्रह्माकुमारी बिंदु बहन ने आए हुए श्रोताओं को शिवरात्रि का महत्व बताते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी की 88 शिवरात्रि है। परमपिता परमात्मा आकर के अपना दिव्या कर्तव्य कर रहे हैं।  इस सृष्टि को परिवर्तन कर इस धरा पर पुनर स्वर्ग की स्थापना करने के लिए हमें सुंदर ज्ञान दे रहे हैं। और उन्होंने कहा हमें अपने जीवन से बुराइयों को खत्म करने का व्रत रखना चाहिए । 


उन्होंने कहा कि तभी सच्ची अर्थों में शिवरात्रि का त्योहार मनाना सार्थक होगा। बहन वर्षा ने आए हुए सभी श्रोताओं का मुख्य अतिथि का सबका धन्यवाद और स्वागत किया । प्रोग्राम में बच्चों ने शिव के भजनों पर नृत्य भी किया। इस अवसर पर पर कृषण कंबोज, भरत कुमार पारिक, दयाराम हुड्डा, लालचंद जाखड़, बहन सुनीता, विक्रम, साहिल, बहन बिन्दु, बहन वर्षा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे । 

WhatsApp Group Join Now