Lord Jagannath Yatra : गृहमंत्री अमित शाह ने सुबह जमालपुर जगन्नाथ मंदिर में परिवार समेत मंगला आरती की, देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालनी शुरू

mahendra india news, sirsa
पुरी में भगवान जगन्नाथ यात्रा शुरू हो चुकी है। ओडिशा के पुरी में होने वाली रथयात्रा के बाद देश की द्वितीय सबसे बड़ी रथयात्रा अहमदाबाद के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में शुरू हुई। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सुबह जमालपुर जगन्नाथ मंदिर में परिवार समेत मंगला आरती की। इसके बाद यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा को लेकर भक्तों में काफी जोश देखने को मिला। इस यात्रा को लेकर वैदिक मंत्रोच्चार के प्रभु जगन्नाथ के नेत्र उत्सव से सोमवार को शुरूआत हुई थी। इस दौरान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के अलौकिक दर्शन की गए।
28 जून को वापस लौटेगी यात्रा
बता दें कि मंगलवार को सुबह भगवान की यात्रा शुरू हो चुकी है। इसके बाद मंगलवार शाम को 6 बजे तक भगवान जगन्नाथ के गुंडिचा मंदिर पहुंचने की संभावना है। वहां भगवान अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ 7 दिन तक रुकेंगे। वहीं पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को यानी 28 जून को वापस मंदिर लौटेंगे। मंदिर लौटने वाली इस यात्रा को बहुड़ा यात्रा कहते हैं।
इस यात्रा को लेकर विशेष व्यवस्था बनाई गई है। जिससे यात्रा के दौरान किसी प्रकार कोई परेशानी न आए। इस यात्रा में प्रशासन को करीब 25 लाख लोगों के आने की संभावना है। इस को लेकर विशेष व्यवस्था बनाई गई है। इस दौरान 170 प्लाटून पुलिस बल तैनात किए गये हैं। यही नहीं इस यात्रा को लेकर शहर को 14 जोन बांटा व 29 सेक्टर में बांटा गया है।