बाबो सा महाराज की परम अराधिका मंजू बाई आएगी सिरसा, श्री शनिधाम मंदिर में आयोजित बाबो सा महाराज के उत्सव, आरती एवं भजन संध्या कार्यक्रम में लेंगी भाग

हरियाणा के सिरसा में स्थित नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री शनिधाम में 12 जून वीरवार को भगवान बाबो सा महाराज की परम अराधिका मंजू बाई सा पधारेंगी। वीरवार शाम को मंदिर प्रांगण में बाबो सा महाराज का उत्सव, आरती एवं भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए श्री शनिदेव मंदिर चेरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भार्गव एवं चंद्रमोहन भृगुवंशी ने बताया कि वीरवार शाम छह बजे भगवान बाबो सा महाराज की परम अराधिका मंजू बाई सा शनि धाम में पहुंचेगी। जहां श्रद्धालुओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर मंजू बाई सा बाबो सा महाराज व मंदिर परिसर में विराजमान सभी देवी देवताओं की आरती करेंगी। तत्पश्चात मंदिर में बाबो सा महाराज का उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें बाहर से आने वाले कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
बाबो सा महाराज की परम अराधिका मंजू बाई सा श्रद्धालुओं को अपने आशीष वचनों से निहाल करेंगी। वर्णनीय है कि सिरसा में बाबो सा महाराज का एक मात्र मंदिर नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनि धाम में स्थापित है। बीते वर्ष मंजू बाई सा ने मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लिया था तथा श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया था। श्री शनिदेव मंदिर चेरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होकर बाबो सा महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें।