शादी विवाह के नवंबर दिसंबर में कई शुभ मुहूर्त, दो माह बाद शुरू होंगे मांगलिक कार्य

शादी विवाह के नवंबर व दिसंबर माह में कई शुभ मुहूर्त है, यानि दो माह तक मांगलिक कार्य के लिए शुभ दिन रहेंगे। ज्योतिषचार्य पंडित एनके शर्मा ने बताया कि विवाह के शुभ मुहूर्तों की बात करें तो सितंबर के महीने में विवाह के लिए कोई भी शुभ तिथि नहीं हैं। आपको इसके लिए किसी और माह में तिथि निकलवानी होगी।
उन्होंने बताया कि जुलाई में शुक्र ग्रह के उदय के बाद ही मांगलिक कार्य शुरू होंगे। जुलाई में छह दिन विवाह के शुभ मुहूर्त थे। इसके बाद अगस्त-सितंबर के बीच कोई मुहूर्त नहीं है। अक्टूबर में सात दिन और नवंबर में नौ दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।
वैवाहिक मुहूर्त
नवंबर 2024 शादी-विवाह शुभ मुहूर्त
.12 नवंबर 2024, मंगलवार
.13 नवंबर 2024, बुधवार
.16 नवंबर 2024, शनिवार
.17 नवंबर 2024, रविवार
.18 नवंबर 2024, सोमवार
.22 नवंबर 2024, शुक्रवार
.23 नवंबर 2024, शनिवार
.25 नवंबर 2024, सोमवार
26 नवंबर 2024, मंगलवार
28 नवंबर 2024, गुरुवार
29 नवंबर 2024, शुक्रवार
दिसंबर 2024 शादी-विवाह शुभ मुहूर्त
.4 दिसंबर 2024, बुधवार
.5 दिसंबर 2024, गुरुवार
.9 दिसंबर 2024, सोमवार
.10 दिसंबर 2024, मंगलवार
.14 दिसंबर 2024, शनिवार
.15 दिसंबर 2024, रविवार