mother lakshmi: सो कर उठते ही सबसे पहले करें ये काम, धन वर्षा होगी घर पर जमकर

mahendra india news, new delhi
हर कोई चाहता है कि उसके पास पर्याप्त धन दौलत हो। इसी को लेकर लोग दिनभर दौड़ धूप करते हैं। अगर घर पर हम चार बातों का ध्यान दें तो धन दौलत की बरसात हो सकती है। इसके लिए अगर व्यक्तिकी सुबह की शुरुआत अच्छे तरीके से करे तो, उसका पूरा दिन अच्छा गुजरता है। इसके लिए सुबह उठकर सबसे पहले अपनी हथेलियों के दर्शन करने चाहिए। ज्योतिष के अनुसार माना जाता है कि हथेली का ऊपरी भाग में मां लक्ष्मी का वास होता है। वहीं, हथेली के बीच में मां सरस्वती और हथेली के मूल भाग में भगवान विष्णु का वास होता है। ऐसे में सुबह उठकर अपनी हथेलियों के दर्शन करने से तीनों देवियों की कृपा प्राप्त होती है।
गंगाजल का घर में करें छिडक़ाव
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा सिरसा वाले ने बताया कि धर्म शास्त्रों के मुताबिक सुबह सन्ना के बाद घर में गंगाजल का छिडक़ाव करे। इससे सारे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसी के साथ साथ घर की सुख -समृद्धि बनाए रखें। इसी के साथ आप हल्दी का छिडक़ाव भी कर सकते हैं।
इष्ट देव की पूजा
आपको बता दें कि ऐसा माना जाता है कि सुबह उठकर नहाने आदि के बाद साफ वस्त्र धारण कर लें। इसके बाद अपने ईष्ट देव की उपासना करें। कहते हैं कि इस कार्य के लिए ब्रह्ममुहूर्त का समय बहुत शुभ है। ब्रह्ममुहूर्त में ईष्ट देव की उपासना व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाती है और हमेशा बरकरार रहती है। इतना ही नहीं, व्यक्ति को धन वैभव की प्राप्ति होती है।
गाय को रोटी व चारा खिलाए
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि सुबह उठकर नहाने आदि के बाद पूजा से निवृत्त हो जाएं और इसके बाद गया माता की पूजा करें। जीवन से दुर्भाग्य का दूर करने के लिए सुबह गाय माता को रोटी व चारा खिलाएं। कहते हैं कि गाय में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन लाभ होता है, इतना ही नहीं, रेगूलर ये चार कार्य मां लक्ष्मी को प्रसन्न करते हैं, और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।