home page

नानी बाई को मायरा इस दिन से शुरू होगा सिरसा श्री बाबा तारा जी कुटिया में, जया किशोरी करेंगी कथा प्रवचन

 | 
Myra to Nani Bai will start from this day in Sirsa Shri Baba Tara Ji Kutiya, Jaya Kishori will preach the story
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में रानियां रोड स्थित श्री तारा बाबा जी कुटिया में  शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 29 जुलाई से  2 अगस्त तक  नानी बाई र्को मायरो, भजन संध्या और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब हो कि  सावन का माह देवों के देव महादेव को समर्पित है। इस माह में भगवान शिव मां पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही सावन में सावन सोमवार व्रत और मंगला गौरी व्रत किए जाते हैं। इसके अलावा सावन शिवरात्रि का भी पर्व मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि व्रत रखा जाता है। 

श्री बाबा तारा जी कुटिया में सावन और फाल्गुन माह की शिवरात्रि पर भव्य  आयोजन  किया जाता है। सावन मास की शिव रात्रि की तैयारियों को लेकर कुटिया परिसर में स्थित सत्संग पंडाल में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा की। मंच संचालन करते हुए इस बैठक के माध्यम से आपको धर्म की सेवा करने का निमंत्रण मिल रहा है। किया गया परमार्थ, धर्म सेवा और नारायण सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाते, इनका फल जरूर मिलता है, कुटिया में सेवा करने आओ तो समझना अपना कर्म सुधारने आ रहे हो।

जया किशोरी करेगी नानी बाई को मायरो कथा प्रवचन
समाजसेवी गोबिंद कांडा ने बताया कि सावन माह की शिवरात्रि पर श्री बाबा तारा जी 27 जुलाई 2003 को ब्रहमलीन हुए थे और फाल्गुन मास की शिव रात्रि पर उनका जन्म हुआ था। दोनों ही शिवरात्रि पर श्री बाबा तारा जी कुटिया में भव्य आयोजन किए जाते रहे है। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई से सावन मास शुरू हो रहा है और 21 जुलाई को गुरू पूर्णिमा हैं। उन्होंने कहा कि 29 से 31 जुलाई तक  दोपहर बाद 03 बजे से शाम 07 बजे तक कुटिया के विशाल संत्संग पंडाल में जय किशारी द्वारा नानी बाई को मायरो कथा प्रवचन किया जाएगा। एक अगस्त की रात्रि आठ बजे से प्रभु इच्छा तक भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें प्रख्यात गायक हंसराज रघुवंशी शिव महिमा क ा गुणगान करेंगे। दो अगस्त शिवरात्रि पर सुबह हवन यज्ञ और  बाद में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भंडारे में ढाई से तीन लाख श्रद्धालु शामिल होते है ऐसे में सेवादारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि जूताघर में सबसे ज्यादा सेवादारों की जरूरत होती है।

WhatsApp Group Join Now


कुटिया में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री करेंगे हनुमान कथा
गोबिंद कांडा ने बताया कि श्री बाबा तारा जी कुटिया में 13 सितंबर से  17 सितंबर तक बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री   हनुमान कथा प्रवचन करेंगे। इसके साथ ही 15 से 22 फरवरी 2025 तक  पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिवमहापुराण कथा प्रवचन किया जाएगा।  उन्होंने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे शिव रात्रि पर आयोजित होने वाले समारोह में बढ़चढक़र शामिल होकर श्री बाबा तारा जी की आशीर्वाद प्राप्त करें।  उन्होंने कहा कि श्री बाबा तारा जी ने देह का त्याग किया है पर वे कुटिया में ही मौजूद रहते है, उनकी मौजूदगी का अहसास होता रहता है। उन्होंने कहा कि पिछली बार कथा में चैन स्नैचिंग की कई वारदातें हुई थी ऐसे में श्रद्धालुओं खासकर महिला श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि वे जेवरात पहनकर कथा में न आए।