Narrator Dhirendra Shastri: अब कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की दे दी, इंस्टाग्राम आइडी पर दी गई धमकी
mahendra india news,new delhi
आज रविवार को Sanatan Dharma preacher Dhirendra Shastri को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इसी को लेकर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की दे दी। इसके लिए बाकायदा, इंस्टाग्राम आइडी पर उसने यह धमकी दी। आपको बता दें कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं तक यह पोस्ट पहुंचा तो रोष फैल गया। एक्स पर पोस्ट कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई, इसके बाद में हाफिजगंज पुलिस सक्रिय हुई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
आपको बता दें कि दारोगा नवीन कुमार की ओर से लिखाई एफआईआर में बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक इंस्टाग्राम चैट प्राप्त हुई जिसमें आरोपित अनस की आइडी से सनातन धर्म प्रचारक धीरेंद्र शास्त्री Sanatan Dharma preacher Dhirendra Shastri को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसी के साथ साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई। आइडी के आधार पर जांच शुरू की तब पता चला कि आरोपित खाता गांव का निवासी है। उसी आधार पर आरोपित को उठा लिया गया। उसके विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने, धमकी व आइटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी लिखी गई।
इस संदर्भ में इंस्पेक्टर हाफिजगंज चेतराम वर्मा ने बताया कि आरोपित अनस अंसारी बीए का छात्र है। सोशल मीडिया पर उसने धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो देखने के बाद विवादित टिप्पणी की। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।