खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम भजन संध्या के साथ होगा नए वर्ष का आगाज
हरियाणा के सिरसा में रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम सिरसा में श्री श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर की रात्रि को श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। खाटू श्याम मंदिर के प्रवक्ता दीपेश गोयल ने बताया कि भजन संध्या कार्यक्रम में भजन कलाकार अपनी मधुर वाणी से बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे, जबकि दीपक शर्मा सिरसा वाले उनका साथ देंगे।
उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर के कार्यक्रम को लेकर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। सांय को मंदिर में ज्योति प्रज्जवलन से कार्यक्रम का आगाज होगा। इसके बाद रात्रि 9 बजे से श्री श्याम भजन संध्या होगी, जिसमें कलकता के कलाकार शिवम् पंसारी अपनी मधुर वाणी से भजनों की अमृत वर्षा कर नए साल का आगाज करेंगे। रात्रि 12 बजे नए साल का बाबा के साथ जश्न मनाकर नए साल का शुभारंभ किया जाएगा। उसके तत्पश्चात आरती होगी और श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण होगा।