आप अपनी राशि के अनुसार लगाएं पेड़-पौधे, कामयाबी मिलने के साथ खुलेंगे तरक्की के दरवाजे
सिंह के लोग कटहल या आंवला लगा सकते हैं, व्यापार में अच्छी उन्नति देखने को मिलेगी

mahendra india news, new delhi
पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधों को लगाना बहुत जरूरी हो गया है। इसी से ही पर्यावरण प्रदूषण का स्तर कम किया जा सकता है। दूसरी ओर पेड़ पौधे पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण तो करते ही हैं, साथ ही ग्रहों को मजबूत कर मनचाहा फल देने का कार्य भी करते हैं. शायद यही कारण है कि अब शहरों में नवग्रह वाटिका लगायी जाने लगी है।
आपको बता दें कि ग्रहों के कुपित होने से मनोवांछित फल नहीं मिल पाते हैं. पेड़ पौधों से मिलने वाले शुभाशीष से मनुष्य का भाग्य बदल जाता है। किसी व्यक्ति के व्यापार में निरंतर कामयाबी पाने के लिए कुंडली में लग्न, दूसरा, पांचवा, नवा और ग्यारहवें स्थान और उनके स्वामी की मुख्य भूमिका होती है।
ये राशि वाले लगाऐ पौधे
आपको बता दें कि मेष लग्न या राशि वालों को नीम का पेड़ लगाए
वृष लग्न और राशि के लोगों को बड़ या गूलर का पेड़ लगाना फायदेमंद रहता है.
मिथुन राशि वाले केला, सागवान या ताड़ का पेड़ लगा सकते हैं.
कर्क राशि वाले यदि सुगंधित फूल, और आंवले का वृक्ष लगाएं तो उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
सिंह राशि के लोग कटहल या आंवला लगा सकते हैं, व्यापार में अच्छी उन्नति देखने को मिलेगी.
कन्या राशि वाले जामुन का वृक्ष लगाए, आप में कॉन्फिडेंस काफी बढ़ेगा
तुला राशि वालों को मेहंदी या लसोड़े का पेड़ लगाना शुभ रहेगा.
वृश्चिक राशि वाले खैर जिसे खादिर भी कहते हैं का पेड़ लगा सकते हैं.
धनु वाले पीपल का वृक्ष अधिक से अधिक लगाए.
मकर राशि वालों के लिए खेजड़ी या सीताफल का वृक्ष लगाना शुभाकारी सिद्ध होगा.
कुंभ राशि वाले शीशम का पेड़ लगाने से आप भी मजबूत होते चले जाएंगे.
मीन राशि के व्यक्तियों को शहतूत का पेड़ लगाना चाहिए.